जानिए, आखिर किस बात पर एक मिनट तक हंसते रहे PM मोदी और शेख हसीना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना जब एक मंच पर थे तो एक ऐसा वाकया हुआ जिस पर दोनों देशों के प्रधानमंत्री जमकर हंसे। जा ...और पढ़ें

नई दिल्ली, एएनआई। जब हैदराबाद हाउस में द्विपक्ष्ाीय मुलाकात के बाद पीएम नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना वाजेद साझा बयान दे रहे थे तब एक मजेदार वाकया हुआ। इसके चलते दोनों प्रधानमंत्री समेत पूरे हॉल में मौजूद लोग हंसने लगे।
दरअसल जब मंच पर दोनों पीएम मौजूद थे तो उसी दौरान उद्घोषक (अनाउंसर) ने औपचारिक तस्वीरों के लिए उनसे स्टेप डाउन (नीचे उतरने) के लिए कहा। पीएम मोदी ने भी मंच पर शेख हसीना की तरफ नीचे उतरने का इशारा किया। उसके बाद जब दोनों नेता नीचे उतर रहे थे तब पीएम मोदी ने चुटकी लेते हुए एक बार फिर 'स्टेप डाउन' कहा।
#WATCH: This funny moment happened live at Hyderabad House during PM Modi and Bangladesh PM Sheikh Hasina's joint statement. pic.twitter.com/Z1D7AbB3eb
— ANI (@ANI_news) April 8, 2017
यह सुनते ही दोनों नेता समेत हॉल में मौजूद सभी लोग हंसने लगे। दरअसल अंग्रेजी में 'स्टेप डाउन' शब्द का इस्तेमाल पद छोड़ने के दौरान भी किया जाता है। हालांकि उद्घोषक (अनाउंसर) का आशय दोनों पीएम के मंच से नीचे उतरने से था लेकिन पीएम मोदी मजाक में इस शब्द का अर्थ दूसरी दिशा में ले गए। इसी बात से सभी लोग हंस पड़े।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के लिए भारतीय फौज का संघर्ष भुलाया नहीं जा सकता:पीएम
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश आर्मी को 500 मिलियन डॉलर की मदद देगा भारत

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।