Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांग्लादेश आर्मी को 500 मिलियन डॉलर की मदद देगा भारत

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Sat, 08 Apr 2017 03:43 PM (IST)

    भारत और बांग्लादेश मिलकर यह निर्धारित कर रहे हैं कि हमारे सहयोग के फल हमारे लोगों तक जरूर पहुंचे। ...और पढ़ें

    Hero Image
    बांग्लादेश आर्मी को 500 मिलियन डॉलर की मदद देगा भारत

    नई दिल्ली, आईएएनएस। भारत ने बांग्लादेश सेना को 500 मिलियन डॉलर की मदद देने का वादा किया है। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा ‘भारत हमेशा बांग्लादेश की समृद्धि के लिए खड़ा रहा है और भारत बांग्लादेश की रक्षा के लिए 500 मिलियन डॉलर की मदद का वादा करता है।‘

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत के दौरे पर आईं बाग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ एक संयुक्त वार्ता में मोदी ने कहा कि हम बांग्लादेश के लिए लंबे समय से विश्वसनीय विकास के भागीदार हैं। भारत और बांग्लादेश मिलकर यह निर्धारित कर रहे हैं कि हमारे सहयोग के फल हमारे लोगों तक जरूर पहुंचे। मोदी ने कहा कि भारत बांग्लादेश के साथ नए क्षेत्रों में सहयोग बनाना चाहता है।

    इससे पहले हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी और शेख हसीना की बातचीत हुई। जिसके बाद शिष्टमंडल स्तर की वार्ता हुई। बता दें, शेख हसीना 9 अप्रैल को अजमेर जाएंगी। इसके बाद हसीना सोमवार को भारतीय कारोबारियों के साथ बैठक करेंगी।

    आपको बता दें कि हसीना चार दिनों की भारत यात्रा पर शुक्रवार को दिल्ली पहुंची थीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आईजीआई एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया था। 

    शेख हसीना की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस पॉलिसी हमारे लिए आदर्श: पीएम मोदी