बांग्लादेश आर्मी को 500 मिलियन डॉलर की मदद देगा भारत
भारत और बांग्लादेश मिलकर यह निर्धारित कर रहे हैं कि हमारे सहयोग के फल हमारे लोगों तक जरूर पहुंचे। ...और पढ़ें

नई दिल्ली, आईएएनएस। भारत ने बांग्लादेश सेना को 500 मिलियन डॉलर की मदद देने का वादा किया है। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा ‘भारत हमेशा बांग्लादेश की समृद्धि के लिए खड़ा रहा है और भारत बांग्लादेश की रक्षा के लिए 500 मिलियन डॉलर की मदद का वादा करता है।‘
भारत के दौरे पर आईं बाग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ एक संयुक्त वार्ता में मोदी ने कहा कि हम बांग्लादेश के लिए लंबे समय से विश्वसनीय विकास के भागीदार हैं। भारत और बांग्लादेश मिलकर यह निर्धारित कर रहे हैं कि हमारे सहयोग के फल हमारे लोगों तक जरूर पहुंचे। मोदी ने कहा कि भारत बांग्लादेश के साथ नए क्षेत्रों में सहयोग बनाना चाहता है।
इससे पहले हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी और शेख हसीना की बातचीत हुई। जिसके बाद शिष्टमंडल स्तर की वार्ता हुई। बता दें, शेख हसीना 9 अप्रैल को अजमेर जाएंगी। इसके बाद हसीना सोमवार को भारतीय कारोबारियों के साथ बैठक करेंगी।
आपको बता दें कि हसीना चार दिनों की भारत यात्रा पर शुक्रवार को दिल्ली पहुंची थीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आईजीआई एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया था।
शेख हसीना की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस पॉलिसी हमारे लिए आदर्श: पीएम मोदी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।