Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Colonel & Wing Commander Salary: कितनी होती है भारतीय सेना के कर्नल और वायुसेना के विंग कमांडर की सैलरी?

    Updated: Thu, 08 May 2025 04:40 PM (IST)

    Colonel and Wing Commander Salary in India पहल‍गाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देकर साबित किया कि जो भी भारत की तरफ गलत नजर से देखेगा उसका अंजाम यही होगा। इसकी मीडिया को जानकारी कर्नल सोफिया और विंग कमांडर व्‍योमिका ने दी। यहां पढ़ें सेना और वायुसेना की रैंक वाइज सैलरी और भत्ते और उन सुविधाओं के बारे में जो उन्हें मिलती हैं...

    Hero Image
    Army and an Air Force Pay Scale, Allowances & Perks: सेना में कर्नल और वायुसेना में विंग कमांडर की सैलरी।

    डिजिटल डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद जवाबी कार्रवाई में 7 मई की रात पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों को तबाह किया। सेना की ओर से कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्‍योमिका सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर की ब्रीफिंग मीडिया को दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेना की प्रेस कॉन्‍फ्रेस के बाद से गूगल पर कर्नल सोफिया और व्‍योमिका सिंह को लेकर लेकर कई सवाल सर्च किए जा रहे हैं। कुछ लोगों ने यह भी सर्च किया कि आर्मी के कर्नल और वायुसेना के विंग कमांडर की सैलरी कितनी होती है? अगर आपको भी नहीं पता तो कोई बात नहीं, आइए हम बताते हैं आपको...

    भारतीय सेना में रैंक वाइज सैलरी कितनी है?

    भारतीय सेना में अधिकारियों की भर्ती लेफ्टिनेंट पद से होती है, जोकि राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (National Defence Academy-NDA) और ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (Officers Training Academy- OTA) के माध्‍यम से चुने जाते हैं। जबकि सेना में जूनियर स्तर पर सिपाही पद के लिए समय-समय पर रैली भर्ती का आयोजन किया जाता है।

    आर्मी में रैंक वाइज सैलरी

    फील्‍ड मार्शल 2,50,000 
    जनरल 2,50,000 
    लेफ्टिनेंट जनरल 1,82,200 - 2,24,100 
    मेजर जनरल 1,44,200 - 2,18,200
    ब्रिगेडियर 1,39,600 - 2,17,600
    कर्नल 1,30,600 - 2,15,900
    लेफ्टिनेंट कर्नल 1,21,200 - 2,12,400
    मेजर 69,400 - 2,07,200
    कैप्टन  61,300 - 1,93,900
    लेफ्टिनेंट  56,100 - 1,77,500
    सूबेदार मेजर  47,600 - 1,51,100
    सूबेदार 44,900 -1,42,400
    नायब सूबेदार 35,400 -1,12,400
    हवलदार 29,200 – 92,300
    नायक 25,500 – 81,100
    लांस नायक 21,700 – 69,100
    सिपाही 21,700 – 69,100
    (यह सैलरी 7वें वेतन आयोग आधारित है, 

    इसमें विभिन्न भत्तों के साथ मूल वेतनमान शामिल है)

    (यह सैलरी भारतीय मुद्रा रुपये में  है)

    फील्ड मार्शल

    भारतीय सेना में फील्ड मार्शल (Field Marshal) सर्वोच्च रैंक है। यह रैंक विशिष्ट सेवा और राष्‍ट्र के प्रति असाधारण योगदान देने वाले अधिकारी को दी जाती है।

    यह एक औपचारिक पद है और फील्ड मार्शल आखिरी सांस तक सेवारत अधिकारी माने जाते हैं और उनको जनरल के बराबर सैलरी मिलती रहती है।

    सेना में अभी तक सिर्फ दो अधिकारियों को ही फील्ड मार्शल की रैंक मिली। सेना में फिलहाल कोई फील्ड मार्शल रैंक पर नहीं है।

    कौन थे वे अधिकारी जो बने सेना में फील्ड मार्शल?

    1. फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ 

    1 जनवरी, 1973 को सैम मानेकशॉ (Sam Manekshaw) को फील्ड मार्शल बनाया गया था। साल 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में विषम परिस्थितियों में भारतीय सेना की जीत का श्रेय मानेकशॉ को जाता है।

    2. फील्ड मार्शल के.एम. करियप्पा:

    15 जनवरी 1986 को के.एम. करियप्पा को  (सेवानुपाती के बाद) फील्ड मार्शल बनाया गया था। करियप्पा स्वतंत्र भारत के पहले भारतीय सेना प्रमुख बने थे।

    फील्ड मार्शल के.एम. करियप्पा (Field Marshal K.M. Cariappa) को 1947 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में कुशल रणनीतिकार, सेना का आधुनिकीकरण करने, पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए कार्य करने, अनुशासन, राष्ट्र के प्रति समर्पित और देशभक्ति के प्रतीक के तौर पर जाना जाता है।

    भारतीय सेना में कौन-से भत्ते और सुविधाएं मिलती हैं?

    भारतीय सेना में सैनिकों को मूल वेतन (Basic salary) के अलावा उनकी सेवा में शामिल जोखिम व मुश्किलों की भरपाई के लिए विभिन्न भत्ते भी मिलते हैं। उनमें से कुछ प्रमुख भत्ते यहां पढ़ें...

    • महंगाई भत्ता (DA): यह महंगाई दर को ध्‍यान में रखकर दिया जाता है ताकि सैनिकों की वास्तविक आय स्थिर बनी रहे।
    • मिलिट्री सर्विस पे (MSP): ब्रिगेडियर रैंक तक के अफसरों को 15,500 रुपये प्रतिमाह मिलिट्री सर्विस पे दिया जाता है।
    • हाउस रेंट अलाउंस (HRA): सेना में एचआरए कितना मिलता है, यह पोस्टिंग किस जगह (महानगर, शहर और गांव) पर निर्भर करता है। महानगरों में पोस्टिंग होने पर एचआरए ज्यादा मिलता है। छोटे शहरों में उससे कम और ग्रामीण एरिया में उससे भी कम।
    • फील्ड एरिया भत्ता : पोस्टिंग एरिया की कठिनाई स्तर के अनुसार 10,500 से 25,000 रुपये प्रतिमाह तक मिलता है।
    • परिवहन भत्ता (TA): यह भत्‍ता लोकेशन के आधार पर 3,600 से 7,200 रुपये प्रतिमाह तक मिलता है।
    • हाई ऑल्टिट्यूड भत्ता (High Altitude Allowance): सियाचिन ग्लेशियर और लद्दाख जैसे उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में तैनात सैनिकों को 1,600 से 16,900 रुपये प्रतिमाह इस भत्ते के तौर पर दिए जाते हैं।
    • स्पेशल फोर्सेज भत्ता (Special Forces Allowance): सेना की स्‍पेशल फोर्स युनिट (किसी विशेष ऑपरेशन व अन्य सेवा के लिए) में तैनात अधिकारियों को 25,000 रुपये प्रतिमाह भत्ता दिया जाता है।
    • यूनिफॉर्म भत्ता (Uniform Allowance): सैनिकों को अपनी वर्दी व अन्य जरूरी सामान खरीदने के लिए 20,000 प्रतिवर्ष दिए जाते हैं।

    फौज में इन भत्तों के अलावा सैनिकों के बेहतर जीवन स्‍तर को सुनिश्चित करने के लिए कई सुविधाएं भी दी जाती हैं। सैनिकों व उनके परिवार के लिए कैंटीन, मेडिकल फैसिलिटी, बच्चों के लिए निशुल्क शिक्षा, आवास या एचआरए, सेवानिवृत्ति के बाद आजीवन पेंशन और ग्रेच्युटी जैसी सहूलियत दी जाती हैं।

    यह भी पढ़ें- नाम में ही आकाश.. कौन हैं विंग कमांडर व्योमिका सिंह, जिन्होंने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों की खोली पोल

    भारतीय वायुसेना में रैंक वाइज सैलरी कितनी है?

    भारतीय वायुसेना (Indian Air Force - IAF) में तीन ब्रांच- फ्लाइंग टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल (ग्राउंड ड्यूटी) होती हैं। वायुसेना में अफसर एनडीए, सीडीएस और एएफसीएटी (Air Force Common Admission Test-AFCAT) से चुने जाते हैं। एनसीसी और मेटियोरोलॉजी कैंडिडेट्स की बिना लिखित परीक्षा दिए डायरेक्ट एंट्री होती है।

    एयरफोर्स में रैंक सैलरी

    एयर चीफ मार्शल (CAS) 2,25,000
    यर मार्शल (Apex स्केल) 2,25,000
    एयर मार्शल (HAG+ स्केल) 2,05,400 - 2,24,400
    एयर मार्शल (HAG स्केल) 1,82,200 - 2,24,100
    एयर वाइस मार्शल 1,44,200 - 2,18,200
    एयर कमोडोर  1,30,600 - 2,15,900
    ग्रुप कैप्टन 1,30,600 - 2,15,900
    विंग कमांडर 1,21,200 - 2,12,400
    स्क्वाड्रन लीडर  69,400 - 2,07,200
    फ्लाइट लेफ्टिनेंट  61,300 - 1,93,900
    फ्लाइंग ऑफिसर  56,100 -1,77,500
    सैलरी 7वें वेतन आयोग आधारित है।

    इसमें विभिन्न भत्तों के साथ मूल वेतनमान शामिल है।

     सैलरी भारतीय मुद्रा रुपये में है

    एयरफोर्स: भत्ते और सुविधाएं भी 

    भारतीय वायुसेना (IAF) में फ्लाइंग ऑफिसर से लेकर एयर कमोडोर तक के अफसरों को 15500 रुपये प्रतिमाह मिलिट्री सर्विस पे (MSP) भी मिलता है।

    इसके अलावा वायुसेना में कार्यरत सैनिकों को भी आर्मी की तरह ही विभिन्न भत्ते जैसे- फ्लाइंग अलाउंस 11,250-17,500 रुपये प्रतिमाह, टेक्निकल अलाउंस 2,500-3,750 रुपये प्रतिमाह, डीए, टीए, एचआरए, हाई ऑल्टिट्यूड भत्ता, स्पेशल फोर्सेज भत्ता और यूनिफॉर्म भत्ता दिया जाता है। साथ ही आर्मी की तरह ही सभी सहूलियत भी दी जाती हैं।

    हां तो अब बारी वास्तविक सवाल की कि कर्नल और विंग कमांडर की सैलरी कितनी होती है?

    कितनी है सेना में कर्नल की सैलरी?

    भारतीय सेना में कर्नल रैंक के अधिकारी की सैलरी सभी अलाउंस समेत 1,30,600 से 2,15,900 रुपये तक प्रतिमाह मिलते हैं।

    कितनी है वायुसेना में विंग कमांडर की सैलरी?

    भारतीय वायुसेना में विंग कमांडर की सैलरी 1,21,200 से 2,12,400 रुपये तक प्रतिमाह मिलती है। इसके अलावा, 15500 रुपये MSP भी मिलते हैं।

    यह भी पढ़ें- कौन हैं कर्नल सोफिया कुरैशी, जिन्‍होंने दी Operation Sindoor की जानकारी; कब पहली बार चर्चा में आईं?

    Source:

    • इंडियन डिफेंस एकेडमी की आधिकारिक वेबसाइट: indiandefenceacademy.in
    • इंडियन एयरफोर्स करियर वेबसाइट : careerairforce.nic.in