Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाम में ही आकाश.. कौन हैं विंग कमांडर व्योमिका सिंह, जिन्होंने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों की खोली पोल

    Operation Sindoor भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है। विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी।जानिये कौन हैं व्योमिका सिंह जिन्होंने ऑपरेशन के बारे में अंदर की बात बताई। यह ऑपरेशन पहलगाम हमले के जवाब में किया गया।

    By Mahen Khanna Edited By: Mahen Khanna Updated: Wed, 07 May 2025 02:32 PM (IST)
    Hero Image
    Operation sindoor vyomika singh विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने खोली पाक की पोल। (जागरण ग्राफिक्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Operation Sindoor पहलगाम में बेकसूर पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में पाक के खिलाफ रोष है। हर कोई इसका बदला लेने की बात कह रहा था। यही भावना भारतीय सेना के दिल में थी और उसने बीती रात पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला बोल दिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑपरेशन सिंदूर चलाकर गुलाम कश्मीर में सेना ने जैश और हिजबुल के कई आतंकी ठिकानों को तबाह किया। इसी के मद्देनजर सेना ने प्रेस ब्रीफिंग भी दी। 

    Operation Sindoor पर व्योमिका सिंह ने दी ब्रीफिंग 

    भारतीय वायुसेना में हेलीकॉप्टर पायलट के रूप में कार्यरत विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने पाकिस्तान और गुलाम कश्मीर में भारत द्वारा किए गए लक्षित हमलों के बाद ऑपरेशन सिंदूर पर मीडिया ब्रीफिंग का संयुक्त रूप से नेतृत्व किया। 

    भारतीय सेना ने यह ऑपरेशन पहलगाम अटैक में 26 भारतीय पर्यटकों की हत्या के बदले के रूप में चलाया। ऑपरेशन सिंदूर पर मीडिया ब्रीफिंग में विंग कमांडर व्योमिका सिंह के साथ कर्नल सोफिया कुरैशी भी शामिल थीं।

    विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने इस प्रेस ब्रीफिंग में ऑपरेशन सिंदूर के बारे में हर एक जानकारी दी। उन्होंने भारत के सीमा पार ऑपरेशन के बारे में बताया कि कैसे सेना ने आतंकियों के शिविर तबाह किए। उन्होंने बताया कि हमने 9 आतंकी कैंप पर सफलतापूर्वक लक्षित करते हुए हमला बोला।

    कौन हैं विंग कमांडर व्योमिका सिंह? 

    • बता दें कि विंग कमांडर व्योमिका सिंह वायुसेना में हेलीकॉप्टर पायलट के रूप में कार्य करती हैं। उनकी वायुसेना में शामिल होने की यात्रा एक सपने से शुरू हुई जो उन्होंने बचपन में देखा था।
    • स्कूली समय से ही वो हवा में प्लेन उड़ाने का सपना देखती थीं। उन्होंने एक बार बताया था कि उन्होंने कक्षा 6 में ही इसका सपना देखना शुरू किया था।
    • यहां एक बात और बता दें कि व्योमिका का अर्थ ही आकाश या आकाश की बेटी कहा जाता है।

    NCC से शुरुआत... 2019 में वायुसेना में एंट्री

    • व्योमिका ने अपने सपने को पाने की शुरुआत राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) में शामिल होकर की। इसके बाद उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की।
    • वह अपने परिवार में सशस्त्र बलों में शामिल होने वाली पहली महिला हैं।
    • उन्हें भारतीय वायु सेना में एक हेलीकॉप्टर पायलट के रूप में नियुक्त किया गया था और 18 दिसंबर 2019 को उन्हें फ्लाइंग ब्रांच में स्थायी कमीशन मिला।

    ऊंचे इलाकों में हेलीकॉप्टर चलाने का अनुभव 

    विंग कमांडर व्योमिका उच्च जोखिम वाले इलाकों में अनुभव रखने वाली पायलट हैं। उन्होंने जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर सहित कुछ सबसे कठिन इलाकों में चेतक और चीता जैसे हेलीकॉप्टरों का संचालन किया है।

    यह भी पढ़ें-कौन हैं कर्नल सोफिया कुरैशी, जिन्‍होंने दी Operation Sindoor की जानकारी; कब पहली बार चर्चा में आईं?

    कई बचाव अभियानों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

    व्योमिका सिंह ने कई बचाव अभियानों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। नवंबर 2020 में अरुणाचल प्रदेश में उनके द्वारा संचालित प्रमुख अभियानों में से एक था। ये अभियान ऊंचाई, कठिन मौसम और दूरदराज के स्थानों पर किए गए थे, जहां जीवन बचाने के लिए हवाई सहायता महत्वपूर्ण है।

    यह भी पढ़ें- Operation Sindoor पर प्रेस ब्रीफिंग में सेना ने बताई अंदर की बात, जानिए कितने बजे और कब क्या-क्या हुआ