Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन हैं कर्नल सोफिया कुरैशी, जिन्‍होंने दी Operation Sindoor की जानकारी; कब पहली बार चर्चा में आईं?

    Updated: Wed, 07 May 2025 12:30 PM (IST)

    Who is Lt Col Sophia Qureshi भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में पाकिस्तान में घुसकर नौ आतंकी ठिकानों को जमींदोज कर दिया। एयर स्ट्राइक में दर्जनों आतंकी मारे गए। यह कार्रवाई पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में की गई। सेना की ब्रीफिंग में कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह शामिल रहीं। कर्नल सोफिया कुरैशी कौन हैं कब सेना में शामिल हुईं? सोफ‍िया कुरैशी की पूरी प्रोफाइल यहां पढ़ें...

    Hero Image
    Operation Sindoor की मीडिया को जानकारी देतीं कर्नल सोफिया कुरैशी। फोटो- PTI

    डिजिटल डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर नौ आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक में दर्जनों आतंकी मारे गए और सैकड़ों घायल बताए जा रहे हैं। पहलगाम आतंकी हमले की जवाबी कार्रवाई की 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया गया। भारतीय सेना की ओर से दो महिला अधिकारियों ने विदेश सचिव विक्रम मिस्‍त्री संग 'ऑपरेशन सिंदूर' की मीडिया को ब्रीफिंग दी गई। इनमें से एक कर्नल सोफिया कुरैशी है और दूसरी का विंग कमांडर व्‍योमिका सिंह हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्नल सोफिया कुरैशी कौन हैं, कब सेना में शामिल हुईं और कब चर्चा में आईं? सोफिया कुरैशी की पूरी प्रोफाइल यहां पढ़ें...

    कर्नल सोफिया कुरैशी भारतीय सेना की सिग्नल की अफसर हैं। कर्नल कुरैशी बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास में भारतीय सेना की टुकड़ी की कमान संभालने वाली पहली महिला अधिकारी हैं।

    साल 2016 में सोफिया ने 'एक्सरसाइज फोर्स 18' (Exercise Force 18) में भारतीय दल का नेतृत्व किया था, जो भारत की ओर से आयोजित सबसे बड़ा विदेशी सैन्य अभ्यास था। बता दें कि इस सैन्‍य अभ्‍यास में भाग लेने 18 देश के सैन्य दलों में कर्नल सोफिया कुरैशी एकमात्र महिला कमांडर थीं।

    सैन्‍य परिवार से सोफिया का नाता

    सोफिया कुरैशी मूल रूप से गुजरात के वडोदरा से हैं। साल 1981 में जन्‍मीं सोफिया ने जैव रसायन (Biochemistry) में स्नातकोत्तर डिग्री हासिल की है। कर्नल सोफिया सैन्‍य परिवार से हैं। उनके दादा भी भारतीय सेना में सेवा दे चुके हैं।

    यह भी पढ़ें- नाम में ही आकाश.. कौन हैं विंग कमांडर व्योमिका सिंह, जिन्होंने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों की खोली पोल

    सोफिया की शादी भी मैकेनाइज्ड इन्फेंट्री के एक अधिकारी मेजर ताजुद्दीन कुरैशी से हुई है। सोफिया साल 1999 में भारतीय सेना में शामिल हुई। चेन्‍नई स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी से ट्रेनिंग ली।

    यह भी पढ़ें- Operation Sindoor Live: सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान बैकफुट पर आया, जंग से पहले ही कर दिया युद्धविराम का एलान

    संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में भी दे चुकी सेवाएं

    कर्नल सोफिया कुरैशी ने संयुक्त राष्ट्र शांति मिशनों (UN Peacekeeping Operations) के तहत छह सालों तक सेवाएं दी हैं। सोफिया ने साल 2006 में कांगो में संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना मिशन में सैन्य पर्यवेक्षक के रूप में सेवा दी।  

    यह भी पढ़ें- Operation Sindoor पर प्रेस ब्रीफिंग में सेना ने बताई अंदर की बात, जानिए कितने बजे और कब क्या-क्या हुआ