Happy New Year 2025 Photos: भारत समेत पूरी दुनिया में नए साल का शानदार स्वागत, तस्वीरों में देखिए जश्न की झलक
भारत के साथ पूरी दुनिया में नए साल का आगाज हो गया है। भारत में भव्य तरीके से नए साल का स्वागत किया गया। रात के 12 बजते ही आसमान में जमकर आतिशबाजी की गई। इस दौरान पूरा आसमान जगमगा उठा। नए साल के शुरुआत के साथ ही लोग एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं और खुशियों की कामना कर रहे हैं।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Happy New Year 2025: नव वर्ष 2025 की शुरुआत विश्व भर में हो गई। देश के साथ विश्व के कई देशों में नए साल का स्वागत शानदार तरीके से किया गया। आतिशबाजी और कई कार्यक्रमों के साथ लोगों ने नए साल का स्वागत किया है।
भारत में भी रात के 12 बजते ही शहरों से लेकर ग्रामीण इलाकों तक आतिशबाजी और शोर के साथ नए साल का स्वागत किया गया। जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं। तस्वीरों ने लोगों के दिलों को जीत लिया है। इन तस्वीरों में देखिए भारत के साथ विश्व भर में नए साल का आगाज कैसा रहा...
यहां देखिए शानदार तस्वीरें
हांगकांग में 2025 के नए साल के जश्न के दौरान विक्टोरिया हार्बर के ऊपर आधी रात को आतिशबाजी से आसमान जगमगा उठता है।
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के मनाली में नए साल 2025 की पूर्व संध्या पर जश्न मनाने के लिए पर्यटक एकत्रित हुए और नए साल का शानदार स्वागत किया।
चीन में नए साल का मौके पर शानदार सजावट देखने को मिली है। यहां पर नए साल का स्वागत धूमधाम से किया गया।
मुंबई में नए साल के जश्न को लेकर खास तैयारी की गई थी। जैसे ही रात के 12 बजे लोगों ने आतिशबाजी के साथ नए साल का स्वागत किया।
जापान के टोक्यो से भी नए साल के स्वागत की शानदार तस्वीर सामने आई है। यहां पर नए साल के स्वागत में जोया नो केन नामक घंटी बजाने की रस्म में भाग लेते हुए सेंसोजी बौद्ध मंदिर के बेंटेन्डो हॉल में एक महिला घंटी बजाती हुई।
सीरिया के दमिश्क में नए साल की पूर्व संध्या पर अल-हमीदिया सूक के पास सामान की खरीदारी करते लोग नजर आए।
फिलीपींस के मांडलुयोंग शहर में नए साल के जश्न में रॉकवेल सेंटर पर आतिशबाजी की गई।
मुंबई के नागपुर से एक शानदार तस्वीर सामने आई है। नए साल की पूर्व संध्या पर लोगों ने दिये जलाए।
ताइवान में नए साल के जश्न के दौरान ताइपेई 101 इमारत से आतिशबाजी फूटती हुई।(फोटो सोर्स- एजेंसी)
यह भी पढ़ें: उम्मीदें 2025: विकसित भारत का मजबूत पायदान बनेगा वर्ष 2025, अर्थव्यवस्था, रक्षा और रोजगार पर रहेगा फोकस
यह भी पढ़ें: Happy New Year 2025: मुख्यमंत्री योगी ने यूपी वालों को अपने स्टाइल में बोला हैप्पी न्यू ईयर, कह दी ये बड़ी बात
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।