Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश का पहला ई-श्रद्धांजलि पोर्टल लांच

    By Abhishake PandeyEdited By:
    Updated: Mon, 24 Nov 2014 03:07 PM (IST)

    भारत में चीन के तर्ज पर ही अपने दिवंगत परिजनों को श्रद्धांजलि देने के लिए आज एक पोर्टल लांच हुआ है। श्रद्धांजलि डॉट कॉम नामक इस वेबसाइट के माध्‍यम से लोग अपने दिवंगत परिजनों के लिए शोक संदेश देने के साथ-साथ, डिजिटल प्रोफइल भी बना सकते हैं।

    अहमदाबाद। भारत में चीन के तर्ज पर ही अपने दिवंगत परिजनों को श्रद्धांजलि देने के लिए आज एक पोर्टल लांच हुआ है। श्रद्धांजलि डॉट कॉम नामक इस वेबसाइट के माध्यम से लोग अपने दिवंगत परिजनों के लिए शोक संदेश देने के साथ-साथ, डिजिटल प्रोफइल भी बना सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजकोट के रहने वाले विमल पोपट और विवेक ब्यास ने मिलकर इस पोर्टल को लांच किया है। उनका कहना है कि भारत में इस तरह का एकलौत और अनोखा पार्टल है। उन्होंने कहा कि यह पोर्टल आम लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है।

    गौरतलब है कि चीन के लोगों ने भी अपनी व्यस्तता को देखते हुए दिवंगत परिजनों को ऑनलाइन श्रद्धांजलि देने का रिवाज बना लिया है । लोग वक्त की कमी के चलते दिवंगत परिजनों की कब्र तक नहीं पहुंच पाते इसलिए ये लोग 'साइबर कब्र' बनाते हैं और माउस क्लिक करके श्रद्धांजलि अर्पित कर देते हैं।

    पढ़े - मोदी पुंछ में रैली करने वाले दूसरे पीएम होंगे