Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rain Alert: बादल होंगे मेहरबान... दिल्ली-यूपी समेत इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश; जानें IMD का नया अपडेट

    Updated: Mon, 28 Apr 2025 10:00 PM (IST)

    उत्तर भारत में आने वाले कुछ दिनों में मौसम का मिजाज बदलेगा। जिसके बाद लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने एक नया अपडेट जारी करते हुए बताया कि 2 मई से दिल्ली समेत आसपास के क्षेत्रों में बारिश की संभावना है। आने वाले बुधवार से मौसम में बदलाव देखने को मिलने लगेगा।

    Hero Image
    उत्तर भारत में एक से दो दिनों में बदलेगा मौसम का मिजाज।

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। उत्तर भारत में मौसम का मिजाज फिर बदलने जा रहा है। अभी एनसीआर समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान एवं मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी की स्थिति बनी हुई है, मगर अगले एक-दो दिनों के बाद ऐसा नहीं रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हीटवेव से परेशान मैदानी क्षेत्रों को 30 मई के बाद राहत मिलनी शुरू हो जाएगी। दो मई को एक नया पश्चिमी विक्षोभ आने वाला है, जिसके चलते करीब एक सप्ताह से भी ज्यादा समय तक उत्तर भारत के तापमान में ज्यादा वृद्धि नहीं होगी। हालांकि इस बीच पिछले सप्ताह पहाड़ों में आए पश्चिमी विक्षोभ की स्थिति पूर्व की ओर खिसक चुकी है। इसलिए दिल्ली, पंजाब एवं हरियाणा के बड़े हिस्से को 29 अप्रैल तक राहत नहीं मिलने जा रही है।

    30 अप्रैल से मौसम में दिखेगा बदलाव

    मौसम में 30 अप्रैल से बड़ा बदलाव दिखने लगेगा। भारत मौसम विभाग (आईएमडी) का मानना है कि दक्षिणी राजस्थान, गुजरात, दक्षिणी-पश्चिमी मध्य प्रदेश एवं उत्तरी महाराष्ट्र को छोड़कर पूरे देश का मौसम बदलने जा रहा है। बुधवार से हालात बदलने लगेंगे। जहां-तहां बारिश और बादल की संभावना बनने लगेगी।

    राजस्थान में भी नमी वाली हवा आनी शुरू हो जाएगी। मौसम विज्ञानियों का मानना है कि पश्चिम की ओर से आने वाली गर्म एवं पूर्व में बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं के संचरण से पूर्वोत्तर एवं पूर्वी हिस्से में काल बैसाखी की स्थिति बनी हुई है।

    बिहार में हो रही है बारिश

    इसके चलते बिहार, झारखंड एवं बंगाल में मेघ गर्जन एवं ओले के साथ बारिश हो रही है। आईएमडी ने इन क्षेत्रों के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। नए पश्चिमी विक्षोभ के आने से पहाड़ों पर बारिश का दौर शुरू होगा। हालांकि यह हल्की होगी, लेकिन मौसम को प्रभावित करेगा।

    दिल्ली और हरियाणा में बारिश की संभावना

    दिल्ली, पंजाब एवं हरियाणा में दो मई को धूल भरी आंधी के साथ बारिश का अनुमान है। ऐसी स्थिति तीन मई को भी बनी रह सकती है। जम्मू-कश्मीर से लेकर उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड में भी वज्रपात और बारिश की स्थिति बनेगी, जो चार मई को भी जारी रह सकती है।

    उत्तर प्रदेश के उत्तर-पूर्वी हिस्से में वर्षा की स्थिति दिख रही है, लेकिन बुधवार से इसका विस्तार हो सकता है और बड़े क्षेत्र को प्रभाव में ले सकता है। मध्य प्रदेश की भी ऐसी ही स्थिति रहेगी। ओडिशा को हीट वेव से मुक्ति मिल सकती है।

    यह भी पढ़ें: UP Weather Update: बदलने वाला है यूपी का मौसम, पूर्वी उत्तर प्रदेश में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की चेतावनी

    यह भी पढ़ें: Weather Update: देहरादून में अंधड़ ने मचाई आफत, पेड़ टूटे और पोल गिरे; आधे शहर की बत्ती गुल

    comedy show banner
    comedy show banner