दिल्ली-NCR में बारिश के लिए करना होगा इंतजार, यूपी-बिहार में खूब बरसेंगे बादल; पहाड़ों पर कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली-एनसीआर में उमस भरी गर्मी जारी है जबकि कुछ राज्यों में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित है। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में बारिश के लिए इंतजार करने की बात कही है। अगले 24 से 48 घंटों में पश्चिमी यूपी से मानसून की विदाई हो सकती है लेकिन पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश जारी रहेगी। उत्तराखंड में अगले दो-तीन दिनों तक मध्यम से तेज बारिश की संभावना है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Weather Update: दिल्ली एनसीआर में पिछले काफी दिनों से जहां उमस भरी गर्मी का दौर जारी है, वहीं देश के कुछ राज्यों में भारी बारिश ने जनजीवन पूरी तरीके से प्रभावित कर दिया है। पहाड़ी राज्यों में कुदरत का कहर देखने को मिल रहा है। उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू में पिछले कुछ दिनों में बादल फटने की घटनाओं ने भारी नुकसान किया है।
इस बीच मौसम विज्ञान विभाग यानी आईएमडी ने देश के कुछ राज्यों में बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली एनसीआर में बारिश के लिए अभी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। हालांकि, यूपी के कई जिलों में आज बारिश की संभावना है। आइए आपको बताते हैं देश के विभिन्न हिस्सों में मौसम कैसा रहेगा...
दिल्ली में आज का मौसम
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के ताजा अपडेट के अनुसार, दिल्ली में फिलहाल उमस वाली गर्मी का सिलसिला जारी रहेगा।
पिछले दिनों हुई हल्की बारिश के कारण भले ही लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली हो, लेकिन अभी अगले कुछ दिनों तर बारिश की कोई संभावना नहीं है। ऐसे में दिल्लीवासियों को बारिश के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें: Bihar Weather Update: बिहार में मानसून का कहर, कई जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट
यूपी के मौसम का हाल जानिए
विभाग के अनुसार, अगले 24 से 48 घंटों में पश्चिमी यूपी से मानसून की विदाई की संभावना है। हालांकि, पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर अभी जारी रहेगा। आईएमडी के अनुसार, मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, अक्तूबर की शुरुआत में पूर्वी उत्तर प्रदेश से मानसून की वापसी होगी। ऐसे में इस क्षेत्र में बारिश का सिलसिला देखने को मिल सकता है।
पहाड़ी राज्यों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड के कुछ जिलों में आज बारिश की संभावना है। अगले दो से तीन दिनों तक राज्य में मध्यम से तेज बारिश की संभावना है। ताजा अपडेट के अनुसार, आज टिहरी, बागेश्व, पौड़ी और नैनीताल तथा हरिद्वार में मूसलाधार बारिश की संभावना है।
यह भी पढ़ें: Delhi Weather: अब बढ़ेगा दिल्ली का पारा, अगले एक हफ्ते तक बारिश के आसार नहीं; पढ़ें IMD का ताजा अपडेट
अन्य राज्यों के मौसम का हाल
बिहार, राजस्थान और झारखंड में पिछले कुछ दिनों से हो रही हल्की से मध्यम बारिश के कारण तापमान काफी कम है। इसके कारण लोगों को गर्मी से बेहद राहत है। हालांकि, बिहार के कुछ जिलों में अगले 24 घंटों में बारिश की संभावना है। वहीं, राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी बारिश होगी।
वहीं, दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में बारिश का दौर देखने को मिलेगा। कर्नाटक में अभी मानसून मेहरबान है। पिछले 24 घंटों में राज्य में भारी बारिश देखने को मिली है। तेलंगाना में भी बारिश की दौर लगातार जारी है। पिछले 24 घंटों में हैदराबाद में भारी बारिश हुई, जिसके कारण शहर के कई इलाकों में जलजमाव देखने को मिला। (सोर्स- आईएमडी)
अपने शहर की मौसम की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।