Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Monsoon: दिल्ली-NCR में आज बारिश बनेगी आफत, यूपी के 25 जिलों में अलर्ट; हिमाचल में मानसून का कहर जारी

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 06:55 AM (IST)

    मौसम विभाग ने दिल्ली में आज बारिश की आशंका जताई है। अगले 24 घंटे के दौरान हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा पश्चिम बंगाल बिहार के कुछ हिस्सों झारखंड उत्तर छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश उत्तर राजस्थान पंजाब के कुछ हिस्सों हरियाणा कोंकण और गोवा तटीय कर्नाटक और केरल में हो सकती है। लखनऊ समेत आसपास के जिलों में हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है।

    Hero Image
    आज दिल्ली-NCR में बारिश बनेगी आफत, यूपी के 25 जिलों में अलर्ट (फोटो- पीटीआई)

     डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी और हरियाणा में मानसून जमकर बरस रहा है। मौसम विभाग ने दिल्ली में आज बारिश की आशंका जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक, अचानक मौसम करवट ले सकता है और आंधी आने का भी पूर्वानुमान है। मौसम विभाग की ओर से जारी अपडेट के अनुसार कल दिल्‍ली, नोएडा, गुरुग्राम में कई स्‍थानों पर बारिश के आसार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगले 24 घंटे के दौरान इन राज्यों में होगी बारिश

    अगले 24 घंटे के दौरान, हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा पश्चिम बंगाल, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड, उत्तर छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर राजस्थान, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक और केरल में हो सकती है।

    बिहार, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में होगी बारिश

    हल्की से मध्यम बारिश सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, उत्तर बिहार, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पूर्वी राजस्थान, गुजरात क्षेत्र, मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ के कुछ हिस्सों और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में संभव है।

    यूपी में हो सकती है भारी बारिश

    लखनऊ समेत आसपास के जिलों में हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है। वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बुधवार से दो दिन अच्छी बारिश के संकेत मिल रहे हैं। सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, अंबेडकर नगर एवं आसपास के इलाकों में।

    यूपी के 34 जिलों में गरज-चमक के साथ तेज हवा और वज्रपात का अलर्ट जारी

    वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार और बुधवार को पूर्वी यूपी समेत कुल करीब 25 जिलों में भारी बारिश होगी। इसके अलावा 34 जिलों में गरज-चमक के साथ तेज हवा और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है। लखनऊ समेत आसपास के जिलों में हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है। वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बुधवार से दो दिन अच्छी बारिश के संकेत मिल रहे हैं।

    हिमाचल प्रदेश में मानसून का कहर, 106 लोगों की जान गई

    हिमाचल प्रदेश में मानसून का कहर जारी है। हिमाचल में रोज बारिश हो रही है जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। वहीं हिमाचल के कई जिलों में आज भी बारिश की संभावना जताई है।

    राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) के अनुसार, मानसून के मौसम में भारी बारिश ने हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में जान-माल को प्रभावित किया है और 20 जून से 15 जुलाई, 2025 के बीच 106 लोगों की जान ले ली है।

    कुल मौतों में से 62 मौतें सीधे तौर पर बारिश से संबंधित आपदाओं जैसे भूस्खलन, अचानक बाढ़, बादल फटने, डूबने, बिजली का झटका लगने और गिरने से हुई हैं, जबकि इसी अवधि के दौरान 44 लोगों की मौत सड़क दुर्घटनाओं में हुई है।

    293 से ज्यादा पक्के और 91 कच्चे मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त

    जान-माल के नुकसान के अलावा, रिपोर्ट में संपत्ति और बुनियादी ढाँचे को हुए व्यापक नुकसान पर भी प्रकाश डाला गया है। 293 से ज़्यादा पक्के और 91 कच्चे मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, लगभग 850 हेक्टेयर कृषि भूमि प्रभावित हुई, और सड़क, जलापूर्ति, बिजली, स्वास्थ्य और शिक्षा भवनों सहित 81 करोड़ रुपये से ज़्यादा की सार्वजनिक संपत्ति का नुकसान हुआ।

    राजस्थान में लगातार दूसरे दिन भी भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

    अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को लगातार दूसरे दिन राजस्थान में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। उन्होंने बताया कि भारी बारिश के कारण जयपुर, चूरू, पाली, बीकानेर, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ के कई इलाके जलमग्न हो गए।

    भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, सबसे ज़्यादा बारिश भीलवाड़ा के बिजोलिया में दर्ज की गई, इसके बाद चित्तौड़गढ़ के भैंसरोड़गढ़, नागौर के मकराना, टोंक के निवाई, कोटा के मंडाना और जयपुर के सांभर में बारिश दर्ज की गई। बूंदी में मेजा नदी उफान पर आ गई, जिससे कई गाँवों का संपर्क टूट गया, जबकि जोधपुर में रेलवे ट्रैक जलमग्न होने के कारण रेल सेवाएं प्रभावित हुईं।

    कोटा, उदयपुर, भरतपुर में आज भारी बारिश का अलर्ट

    जयपुर में कई इलाकों में घरों में पानी घुसने से भीषण जलभराव की खबर है। शहर भर में भारी यातायात जाम की खबरें आईं और टोंक रोड पर वाहन एक घंटे से ज़्यादा समय तक फंसे रहे। मौसम विभाग ने बुधवार को कोटा, उदयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के कुछ इलाकों में भारी से बेहद भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

    यह भी पढ़ें-  पूर्वी यूपी में भारी बारिश की चेतावनी का अलर्ट जारी, देखिए आज के मौसम का ताजा अपडेट

    यह भी पढ़ें- कई दिनों बाद खुशनुमा हुआ मौसम, प्रदेश के इन इलाकों में बिजली गिरने के साथ आंधी-बारिश की चेतावनी