UP Weather News: पूर्वी यूपी में भारी बारिश की चेतावनी का अलर्ट जारी, देखिए आज के मौसम का ताजा अपडेट
UP Weather News लखनऊ समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों तक बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बन रहे निम्नदाब के कारण विंध्य क्षेत्र और तराई में भारी बारिश हो सकती है। मंगलवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के लगभग 15 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। प्रदेश में पूरब से पश्चिम तक बारिश का सिलसिला जारी है। सोमवार को विंध्य क्षेत्र और पूर्वी उत्तर प्रदेश और तराई के इलाकों में अच्छी बारिश हुई। बलिया, वाराणसी, मिर्जापुर, बहराइच, अयोध्या, भदोही, गाजीपुर, लखीमपुर खीरी, ललितपुर, रामपुर, शाहजहांपुर में बादल जमकर बरसे।
मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बन रहे निम्नदाब के प्रभाव से अगले दो दिन विंध्य क्षेत्र और पूर्वी उप्र-तराई में भारी बारिश की संभावना बन रही है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में मंगलवार को और लखनऊ समेत आसपास के जिलों में बुधवार को मध्यम से भारी बरसात हो सकती है।
15 जिलों में भारी बारिश का अनुमान
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को पूर्वी यूपी समेत कुल करीब 15 जिलों में भारी बारिश होगी। इसके अलावा 34 जिलों में गरज-चमक के साथ तेज हवा और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है। लखनऊ समेत आसपास के जिलों में हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है। वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बुधवार से दो दिन अच्छी बारिश के संकेत मिल रहे हैं।
सोमवार को लखनऊ में तेज धूप के चलते दिन का तापमान मामूली वृद्धि के साथ 35.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जबकि रात का पारा 25.5 डिग्री सेल्सियस रहा। मंगलवार को भी यही स्थिति रहने का अनुमान है।
इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, अंबेडकर नगर एवं आसपास के इलाकों में।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।