Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Update: उत्तर पश्चिम और पूर्वी भारत में सर्दी और कोहरे का 'डबल अटैक', कई राज्यों में बारिश की संभावना

    Updated: Tue, 02 Jan 2024 04:03 PM (IST)

    भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने 4 जनवरी तक उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ दक्षिण तमिलनाडु में हल्की बारिश की भी भविष्यवाणी की है। आईएमडी के महानिदेशख मृत्युंडय महापात्र ने सोमवार को बताया कि जनवरी में उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के ज्यादातर क्षेत्रों में अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे रहने का अनुमान है। कई क्षेत्र भी पारा माइनस 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है।

    Hero Image
    सर्दी के साथ बारिश की संभावना (फाइल फोटो)

    एजेंसी, नई दिल्ली। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को कहा कि अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम और पूर्वी भारत के मैदानी इलाकों के कुछ हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा रहने की संभावना है। हालांकि, उसके बाद धीरे-धीरे कोहरा कम होने लगेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर भारत में भीषण ठंड की चेतावनी

    मौसम विज्ञानियों ने यह भी भविष्यवाणी की है कि अगले तीन दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई हिस्सों में कोल्ड डे से भीषण कोल्ड डे की स्थिति रहेगी और उसके बाद गिरावट आने की संभावना है।

    आईएमडी ने अपने बुलेटिन में कहा कि न्यूनतम तापमान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश और राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में 6-9 डिग्री सेल्सियस के बीच और उत्तरी मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और उत्तरी छत्तीसगढ़ में 10-12 डिग्री के बीच रहने की संभावना है।

    पंजाब-हरियाणा में बारिश की संभावना

    बुलेटिन में कहा गया, "पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और गुजरात के कई हिस्सों में तापमान 2-4 डिग्री सेल्सियस ऊपर है।" आईएमडी ने आगे भविष्यवाणी की है कि घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति होने की संभावना है। पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में शुक्रवार के बाद अगले दो-तीन दिनों तक सुबह और रात में बारिश की संभावना है, जिससे ठंड और भी ज्यादा बढ़ जाएगी।

    यह भी पढ़ें: Cold Wave In India: उत्तर भारत में कोहरे और ठंड का डबल अटैक, देरी से चल रही 26 ट्रेनें; पढ़ें ताजा अपडेट

    इसमें कहा गया है, "बुधवार और गुरुवार को राजस्थान के कुछ हिस्सों में और बुधवार को उत्तरी मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में सुबह घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति बने रहने की संभावना है।"

    पूरे हफ्ते लोगों को झेलनी होगी ठंड की मार

    आईएमडी ने कहा कि पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में मंगलवार और बुधवार को भीषण ठंड रहने की संभावना है और शुक्रवार-शनिवार को अलग-अलग इलाकों में कोल्ड डे की स्थिति बने रहने की संभावना है।

    साथ ही कहा गया, "मंगलवार और बुधवार को राजस्थान के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे से गंभीर कोल्ड डे की स्थिति जारी रहने की संभावना है। मंगलवार और बुधवार को उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति जारी रहने की संभावना है।"

    यह भी पढ़ें: Corona Cases in India: देश में कोरोना से राहत! 24 घंटे में मिले Covid-19 के 573 नए केस; दो की मौत