Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Corona Cases in India: देश में कोरोना से राहत! 24 घंटे में मिले Covid-19 के 573 नए केस; दो की मौत

    By Agency Edited By: Mohd Faisal
    Updated: Tue, 02 Jan 2024 02:14 PM (IST)

    Corona Cases in India केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 573 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ ही देश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 4565 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में दो लोगों की कोरोना वायरस से जान गई है। एक दिन पहले 636 नए मामले मिले थे।

    Hero Image
    Corona Cases in India: देश में कोरोना से राहत! 24 घंटे में मिले Covid-19 के 573 नए केस (फाइल फोटो)

    पीटीआई, नई दिल्ली। Corona Cases in India: नए साल का आगाज हो गया है, लेकिन कोरोना के मामलों में कमी देखने को नहीं मिल रही है। नए साल के दूसरे दिन 500 से अधिक केस मिले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 573 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश में मिले 573 नए केस

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि भारत में कोविड-19 के 573 नए केस मिले। इसी के साथ ही देश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 4,565 हो गई है।

    कोरोना से दो लोगों की गई जान

    स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में दो लोगों की कोरोना वायरस से जान गई है। एक-एक मौत कर्नाटक और हरियाणा में दर्ज की गई है। बता दें कि एक दिन पहले कोरोना के 636 नए मामले सामने आए थे, जबकि तीन लोगों की मौत हुई थी।

    यह भी पढ़ें- Manipur Cross Firing: मणिपुर के टेंग्नौपाल जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी, अभी भी मुठभेड़ जारी

    कोविड-19 के सब वेरिएंट JN.1 के बढ़े केस

    दरअसल, देश में ठंड बढ़ने और नए वेरिएंट के सामने आने के बाद कोरोना वायरस के मामले फिर से बढ़े हैं। देशभर में कोविड-19 के सब वेरिएंट JN.1 के 190 से अधिक मामले सामने आए हैं।

    4.5 करोड़ से अधिक लोग अब तक हुए संक्रमित

    बता दें कि देश भर में अब तक 4.5 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 5.3 लाख से अधिक लोगों ने अपनी जान गंवाई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 4.4 करोड़ से अधिक है, जिसकी राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.81 प्रतिशत है। देश में अब तक कोविड टीकों की 220.67 करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी हैं।

    यह भी पढ़ें- JN.1 Sub-Variant: 10 राज्यों में फैला कोरोना का JN.1 सब-वेरिएंट, देशभर में अब तक 196 नए मामले सामने आए