Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather: उत्तर भारत में ठंडी हवाओं से बढ़ी ठिठुरन, दिल्ली-NCR आज हल्की बारिश का अलर्ट, कई राज्यों में कोहरा

    Weather Updates रविवार शाम को दिल्ली और एनसीआर के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी बारिश हुई। जिसके बाद तापमान गिरने के साथ ठंड और बढ़ गई है। अगले दो से तीन दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 12 घंटों के दौरान दिल्ली एनसीआर में गरज के साथ बहुत हल्की बारिश होने के आसार हैं।

    By Jagran News Edited By: Piyush Kumar Updated: Mon, 09 Dec 2024 08:13 AM (IST)
    Hero Image
    दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश के आसार। उत्तरी राज्यों में छाया है कोहरा। (फोटो सोर्स: ANI)

    जागरण टीम, नई दिल्ली। पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के साथ अब तापमान और गिर रहा है। जम्मू संभाग के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों समेत कश्मीर के अधिकांश पहाड़ों पर शनिवार की रात से रविवार सुबह तक हिमपात हुआ। पीरपंजाल के पहाड़ों समेत मुगल रोड पर पीर की गली क्षेत्र में काफी बर्फ गिरी। किश्तवाड़ जिले में पारा माइनस 4.4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। यह प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को भी कुछ क्षेत्रों में हिमपात हो सकता है। उधर पीरपंजाल के ऊंचे इलाकों में रविवार की सुबह से ही बर्फबारी हुई। पुंछ जिले के सुरनकोट क्षेत्र के दूरदराज क्षेत्र में भी हिमपात हुआ। मुगल रोड पर पीर की गली के नजदीक दो से तीन इंच तक बर्फबारी हुई है।

    दिल्ली में आज भी हो सकती है बारिश

    रविवार शाम को दिल्ली और एनसीआर के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी बारिश हुई। जिसके बाद तापमान गिरने के साथ ठंड और बढ़ गई है। अगले दो से तीन दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना है।  मौसम विभाग का कहना है कि अगले 12 घंटों के दौरान दिल्ली एनसीआर में गरज के साथ बहुत हल्की बारिश होने के आसार हैं।

    कई राज्यों में छाया  रह सकता है कोहरा

    आईएमडी के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, झारखंड, सिक्किम और हिमालयी पश्चिम बंगाल में  9 दिसंबर को देर रात और सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा।  पश्चिम बंगाल के दार्जीलिंग और कलीमपोंग, पंजाब, हरियाणा में कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हो सकती है।

    Bihar Weather: पछुआ हवाओं से बढ़ी कनकनी, कोहरा भी करेगा परेशान; IMD ने जारी किया अलर्ट

    उत्तराखंड में सीजन की पहली बर्फबारी

     उत्तराखंड में मौसम का मिजाज रविवार को बदल गया और आंशिक बादलों के बीच पहला हिमपात हुआ है। बदरी-केदार समेत चारों धाम और आसपास की चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई है।

    मौसम विभाग ने सोमवार को भी प्रदेश में आंशिक से लेकर पूर्ण रूप से बादल छाये रहने और ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बौछारें पड़ने की आशंका जताई गई है। जिससे तापमान में और गिरावट आने के आसार हैं। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तराखंड में मौसम बदला है और करीब दो माह बाद वर्षा के आसार बने हैं।

    हर्षिल, लोखंडी, सुक्की टाप, औली समेत अन्य चोटियों पर सीजन की पहली बर्फबारी हुई। इस दौरान निचले क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड महसूस की जाने लगी।

    शिमला में रविवार को हुआ सीजन का पहला हिमपात 

     मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, प्रदेश में ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। लाहुल स्पीति व चंबा जिले में हिमपात, शिमला शहर में गिरे फाहे हिमाचल प्रदेश में करीब ढाई माह के बाद रविवार को सीजन का पहला हिमपात हुआ। प्रदेशभर के कई जिलों में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात होने के बाद अब प्रदेश में वर्षा होने की संभावना भी बढ़ गई है।

    प्रदेशभर में कड़ाके की ठंड पड़ना शुरू हो चुकी है। अधिकतम तापमान में दो से पांच डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। रविवार शाम को शिमला शहर में भी बर्फ के फाहे गिरे जबकि नारकंडा, कुफरी व चौपाल, सिरमौर के नौहराधार, चूड़धार व चिंजाह के साथ लगते क्षेत्रों में भी पहला हिमपात हुआ है।

    इसके अलावा मंडी जिले के शिकारी देवी व कमरूनाग तथा चंबा जिले की पांगी घाटी में बर्फ गिरी। लाहुल घाटी के साथ-साथ शिंकुला, बारालाचा, कुंजुम दर्रा सहित रोहतांग में तीन से चार इंच ताजा हिमपात हुआ है।

    यह भी पढ़ें: First Snowfall in Uttarakhand: ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, सीजन की पहली बर्फबारी से ढकी वादियां; तस्‍वीरें

    Weather Update: यूपी में आज बूंदाबांदी का अलर्ट, ठंडी हवाओं ने ठिठुराया; बिजनौर और मेरठ प्रदेश में सबसे ठंडे