Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Update: दिल्ली से राजस्थान तक ठंड का कहर, शीतलहर को लेकर दो दिन का अलर्ट जारी; तमिलनाडु में स्कूल बंद

    Weather News उत्तर भारत में अब भीषण ठंड का सितम देखने को मिलेगा। पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों पर पड़ने वाला है। इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी कर दिया है। राजस्थान के कई जिलों में भी ठंड कहर बरपा रही है। चुरू और सीकर ने तो माउंट आबू का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया।

    By Jagran News Edited By: Mahen Khanna Updated: Thu, 12 Dec 2024 10:30 AM (IST)
    Hero Image
    Weather News दिल्ली एनसीआर में चलेगी शीतलहर। (फोटो- जागरण ग्राफिक्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Weather News दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में अब हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ने वाली है। पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में होने लगा है। मौसम विभाग ने भी दिल्ली में दो दिन का येलो अलर्ट जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में चलेगी शीतलहर

    मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में अगले दो दिन भीषण ठंड पड़ेगी। दो दिन के लिए IMD ने येलो अलर्ट जारी किया है। तापमान में गिरावट के साथ इस दौरान शीतलहर भी चलेगी। बुधवार को भी दिल्ली का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक गिर गया था। 

    हालांकि, इसके बाद 14 से 17 दिसंबर में तापमान में सुधार आ सकता है और न्यूनतम पारा 5 से 6 डिग्री तक रह सकता है। इस बीच हल्का कोहरा भी छा सकता है।

    राजस्थान में डेढ़ डिग्री तक गिरा तापमान

    राजस्थान के कई जिलों में भी ठंड कहर बरपा रही है। चुरू और सीकर ने तो माउंट आबू का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया। सीकर में न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, चुरू में 1.8 डिग्री दर्ज किया गया। माउंट आबू में अधिकतम तापमान 16 डिग्री और न्यूनतम 3 डिग्री दर्ज किया गया है।

    मौसम विभाग के अनुसार, तापमान में गिरावट के साथ पाला पड़ने से फसलों को भी नुकसान की संभावना है। 

    तमिलनाडु में होगी भारी बारिश, स्कूल बंद

    तमिलनाडु में आज भारी बारिश की आशंका के चलते 11 जिलों में सभी स्कूल बंद रहेंगे। चेन्नई, विल्लुपुरम, तंजावुर, मयिलादुथुराई, पुदुक्कोट्टई, कुड्डालोर, डिंडीगुल, रामनाथपुरम, तिरुवरुर, रानीपेट और तिरुवल्लूर जिलों में स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।

    इस बीच, आज सुबह थूथुकुडी के कुछ हिस्सों में बारिश हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने तमिलनाडु के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।

    हिमाचल में 12 जगहों पर माइनस में तापमान

    हिमाचल में भी पारा लगातार गिरता दिख रहा है। ऊना और सुंदरनगर सहित 12 स्थानों का न्यूनतम तापमान माइनस में चला गया है। लाहुल-स्पीति, चंबा, कुल्लू, किन्नौर और कांगड़ा के ऊंचे इलाकों में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा व हिमपात की संभावना है।

    यह भी पढ़ें- Himachal Weather: मैदानी जिला ऊना समेत 12 जगहों पर माइनस में तापमान, 2 दिन बाद फिर होगी बारिश और बर्फबारी