Pahalgam Attack: 'इंच इंच भूमि से आतंकवाद को मिटा देंगे', गृह मंत्री शाह बोले- आतंकियों को चुन-चुनकर मारेंगे
पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में तनाव है। भारत लगातार पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन ले रहा है। इस बीच गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान शाह ने कहा कि एक एक आतंकी को चुन चुनकर मारेंगे। किसी भी आतंकी को बख्शा नहीं जाएगा।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक कार्यक्रम में कहा कि आतंकवाद को जड़ समेत उखाड़ फेकेंगे। आतंकियों को चुन चुनकर मारेंगे। आतंक पर सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति है। उन्होंने कहा कि हमला करने वाले आतंकी नहीं बचेंगे। आतंकवाद के खात्मे तक ये लड़ाई जारी रहेगी। आतंकवाद को जड़ से नाश करेंगे।
दरअसल, दिल्ली में बोडो आंदोलन के नेता उपेंद्रनाथ ब्रह्मा की विरासत को सम्मानित करने के लिए सड़क और प्रतिमा के उद्घाटन समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री ने हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने एक सभा को संबोधित किया।
इस दौरान शाह ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि आज मुझे कैलाश कॉलोनी में बोडोफा के सम्मान में प्रतिमा का अनावरण और सड़क का उद्घाटन करने का अवसर मिला है। यह प्रतिमा न केवल बोडो समुदाय के लिए बल्कि उन सभी छोटी जनजातियों के लिए भी महत्वपूर्ण है जिन्होंने अपनी भाषा, संस्कृति और विकास के लिए संघर्ष किया। बोडोफा की मूर्ति न केवल बोडो समुदाय, बल्कि ऐसी सभी छोटी जनजातियों का सम्मान बढ़ाती है।
आतंक के खिलाफ लड़ाई यहीं खत्म नहीं होगी: शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आज मैं जनता से कहना चाहता हूं कि हम 90 के दशक से कश्मीर में आतंकवाद चलाने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर मजबूती से लड़ रहे हैं। आज वो (आतंकवादी) ये न सोचें कि उन्होंने हमारे नागरिकों की जान लेकर लड़ाई जीत ली है। मैं आतंक फैलाने वालों से कहना चाहता हूं कि ये लड़ाई खत्म नहीं हुई है, हर शख्स को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
चुन चुनकर दिया जाएगा जवाब: शाह
कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने कहा कि आतंकी गतिविधियों में शामिल हर व्यक्ति को चुन चुनकर जवाब मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह नरेंद्र मोदी की सरकार है, किसी को बख्शा नहीं जाएगा। इस देश के हर इंच से आतंकवाद को उखाड़ फेंकना हमारा संकल्प है और इसे पूरा किया जाएगा
भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव
पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में तनाव है। भारत लगातार पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन ले रहा है। इस बीच गृहमंत्री अमित शाह ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसी भी कीमत पर आतंकवादियों को नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी आतंकी को बख्शा नहीं जाएगा। सरकार आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।