Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान से तनाव के बीच राजनाथ सिंह ने की अमेरिकी रक्षा मंत्री से बात, पहलगाम मुद्दे पर दोनों ने की चर्चा

    Updated: Thu, 01 May 2025 05:21 PM (IST)

    पहलगाम हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। पाकिस्तान को डर सता रहा है कि भारत किसी भी वक्त उसपर हमला कर सकता है। वहीं दूसरी तरफ वैश्विक समुदाय को अपनी बात समझाने की पहल भी तेज कर दी है। इस बीच राजनाथ सिंह ने यूएस के रक्षा मंत्री से बात की है।

    Hero Image
    राजनाथ सिंह ने की अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ से बात। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। पाकिस्तान को डर सता रहा है कि भारत किसी भी वक्त उसपर हमला कर सकता है। वहीं, दूसरी तरफ भारत ने वैश्विक समुदाय को अपनी बात समझाने की पहल भी तेज कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ से बात की है। दोनों के बीच पहलगाम मुद्दे पर बात हई।

    जानिए दोनों दिग्गजों के बीच क्या हुई बात

    राजनाथ सिंह और अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ के बीच हुई बातचीत की जानकारी रक्षा मंत्री का कार्यालय द्वारा दी गई। एक बयान में बताया गया कि अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बात की और जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए नृशंस आतंकी हमले में निर्दोष नागरिकों की दुखद मौत पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की।

    रक्षा मंत्री हेगसेथ ने कहा कि अमेरिका भारत के साथ एकजुटता से खड़ा है और भारत के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन करता है। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में अमेरिकी सरकार के मजबूत समर्थन को दोहराया।

    पीएम मोदी ने दी तीनों सेनाओं को खुली छूट

    बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद आतंकवाद के सरगना पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कारवाई के लिए भारत की तीनों सेनाओं को खुली छूट दे दी है।

    पहलगाम में 26 निर्दोष नागरिकों की नृशंस हत्या के बाद देश में उपजे आक्रोश के बीच मंगलवार को प्रधानमंत्री ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, सीडीएस तथा तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ हुई शीर्षस्थ बैठक में मोदी ने सैन्य बलों को किसी भी तरह की कार्रवाई करने की हरी झंडी दे दी। भारतीय सेना अब कार्रवाई का समय और टारगेट अपने हिसाब से तय करेगी।

    यह भी पढ़ें: 'पीएम मोदी एक फाइटर, चुनौतियों से डरते नहीं', Waves समिट में रजनीकांत ने पाकिस्तान के साथ तनाव को लेकर और क्या कहा?