Air India Plane Crash: 'हमने दो लोगों को जिंदा बचाया, लेकिन...', प्रत्यक्षदर्शी ने बताया विमान हादसे का आंखों देखा हाल
अहमदाबाद में एअर इंडिया का लंदन जाने वाला विमान एआई-171 उड़ान भरने के तुरंत बाद एक मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने बताया कि विमान में सवार ज्यादातर यात्री अपनी सीटों पर बेल्ट बांधे हुए थे। स्थानीय लोगों और दोस्तों की मदद से 20-25 छात्रों को बचाया गया लेकिन अस्पताल ले जाते समय दो लोगों की मौत हो गई।

रॉयटर्स, अहमदाबाद। एअर इंडिया का लंदन जा रहा विमान एआई-171 गुरुवार को अहमदाबाद में उड़ान भरने के लगभग 30 सेकेंड के भीतर रिहायशी इलाके में स्थित मेडिकल कॉलेज के हास्टल पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
घटनास्थल पर सबसे पहले पहुंचे एक व्यक्ति ने बताया कि लगभग 70 प्रतिशत यात्री अपनी सीटों पर ही पाए गए और उनमें से अधिकांश ने सीट बेल्ट बांध रखी थीं। एक अन्य व्यक्ति ने बताया, 'विमान के दुर्घटनाग्रस्त होते ही ऐसा लगा जैसे भूंकप आ गया हो। हम तुरंत दुर्घटनास्थल की ओर भागे। आसपास के और लोग भी वहां जमा हो गए थे।'
दो लोगों को बचाया गया जिंदा, लेकिन...
एक अन्य व्यक्ति ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, ''मैंने देखा कि इमारत से घना धुआं निकल रहा है.. मैंने अपने दोस्तों को बुलाया, उनमें से करीब 15-20 लोग आए। मैंने उन्हें बताया कि विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है.. हमने जिन्हें बचाया वे जीवित थे, लेकिन दो लोगों की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।''
उसने बताया कि उसके दोस्तों ने दुर्घटनास्थल से 20-25 छात्रों को बचाया। स्थानीय लोगों ने बताया कि रेजीडेंट डाक्टरों के लिए इस हॉस्टल का निर्माण एक वर्ष पहले ही किया गया था। दुर्घटनास्थल पर क्रेनें अब जले हुए पेड़ों को हटाने का काम कर रही हैं। हवा में जेट ईंधन की तेज बदबू आ रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।