Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अचानक बस चलाते-चलाते ड्राइवर को आया Heart Attack और फिर... Video देखकर आप भी रह जाएंगे दंग

    Updated: Thu, 07 Nov 2024 03:32 PM (IST)

    बेंगलुरु में BMTC (बैंगलोर मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन) के एक बस ड्राइवर को गाड़ी चलाते हुए हार्ट अटैक आ गया। गनीमत रही कि बस कंडक्टर की सूझबूझ की वजह से कोई बड़ा हादसा होते-होते टल गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। BMTC ने एक बयान जारी करते हुए ड्राइवर के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

    Hero Image
    बेंगलुरु बस ड्राइवर को अचानक हार्ट अटैक आया।(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बेंगलुरु में BMTC (बैंगलोर मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन) के एक बस ड्राइवर को गाड़ी चलाते हुए दिल का दौरा पड़ गया। वो स्टीयरिंग व्हील पर गिर गया। गनीमत रही कि बस कंडक्टर की सूझबूझ की वजह से कोई बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बस कंडक्टर की सूझबूझ से टला हादसा

    वीडियो में देखा जा सकता है कि ड्राइव को बस चलाते-चलाते हार्ट अटैक आ गया। इसके बाद वो तुरंत अपनी सीट पर गिर पड़ा। थोड़ी देर के लिए बस अनियंत्रित भी हो गई थी। इसके बाद कंडक्टर ने तुरंत आकर स्टीयरिंग व्हील संभाला और बस को रोक दिया।

    जांच में जुटी BMTC

    BMTC ने एक बयान जारी कर ड्राइवर के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है और कंडक्टर की जान बचाने वाले कामों की सराहना की है। अधिकारी इस घटना की जांच कर रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या कोई अंतर्निहित स्वास्थ्य समस्या थी, जिसे नियमित चिकित्सा जांच से ठीक किया जा सकता था।

    BMTC ने यह भी आश्वासन दिया है कि वे इस कठिन समय में ड्राइवर के परिवार को आवश्यक सहायता प्रदान करेंगे। एक बयान में कहा गया है, "हमें बहुत दुख के साथ डिपो 40 के ड्राइवर किरण कुमार के असामयिक निधन की घोषणा करनी पड़ रही है, जिनका 6 नवंबर को अचानक दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।"

    यह भी पढ़ें: एक ही बिल्डिंग में ढेर सारा ड्रामा! पत्नी के बावजूद 4 प्रेमिकाएं बनाए बैठा था शख्स, पांचों थी एक-दूसरे से अनजान