Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक ही बिल्डिंग में ढेर सारा ड्रामा! पत्नी के बावजूद 4 प्रेमिकाएं बनाए बैठा था शख्स, पांचों थी एक-दूसरे से अनजान

    Updated: Wed, 06 Nov 2024 12:01 PM (IST)

    एक ही बिल्डिंग में रहते हुए भी पांच लड़कियां इस बात से अनजान थीं कि उनका दिल एक ही शख्स पर आया हुआ है। चार साल तक चले इस फ्रॉड (Financial Fraud) ने हर किसी को हैरान कर दिया है। आखिर कैसे एक शख्स इतने सारे रिश्तों को एक साथ संभाल रहा था? इस कहानी (Cheating In Relationship) में कई ऐसे मोड़ हैं जो आपको हैरत में डाल देंगे।

    Hero Image
    एक साथ 5 महिलाओं को धोखा दे रहा था शख्स (Image Source: Freepik)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कहते हैं पति-पत्नी का रिश्ता एक नाजुक फूल की पंखुड़ी जैसा होता है। थोड़ी-सी बेवफाई भी इस रिश्ते को बर्बाद कर सकती है। लेकिन दुनिया में कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो रिश्तों की अहमियत को समझते ही नहीं हैं। हाल ही में, चीन (China) से आई एक चौंकाने वाली खबर इस बात को साबित करती है। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, एक शख्स ने पांच लड़कियों को चार साल तक धोखे (Cheating In Relationship) में रखा और वो भी एक ही कॉम्प्लेक्स में रहते हुए! चार साल तक इन लड़कियों को कानों-कान भनक नहीं लगी कि इनका प्यार एक ही शख्स है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक ही बिल्डिंग में गजब का खेल!

    चीन के जिलिन प्रांत में रहने वाले इस व्यक्ति के माता-पिता कंस्ट्रक्शन और बाथ हाउस में काम करते थे। गरीबी के कारण यह शख्स अपनी पढ़ाई छोड़ चुका था, लेकिन आर्थिक तंगी के बावजूद हमेशा अमीर बनने का दिखावा करता रहा। एक लड़की से प्रेम संबंध बनाकर उसने महंगे गिफ्ट्स से उसे अपने जाल में फंसाया और गर्भावस्था के बाद दोनों ने शादी की। जब लड़की को उसके झूठ का पता चला तो उसने उसे घर से निकाल दिया। एक हफ्ते के भीतर ही उसने एक और लड़की को इसी तरह फंसाया और उससे 16.5 लाख रुपये उधार ले लिए। धोखेबाजी की हद यह थी कि उसने अपनी प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड को उसी इमारत में एक किराए के फ्लैट में रखा जहां उसकी पत्नी रहती थी।

    यह भी पढ़ें- 6 महीने बाद अंतरिक्ष से लौटे 3 चीनी यात्री, स्पेस स्टेशन पर टमाटर उगाए; एक ने तो रिकॉर्ड कायम कर दिया

    कई लड़कियों से लाखों की ठगी

    यह धोखेबाज शख्स लड़कियों को अपने जाल में फंसाकर उनसे पैसे ऐंठता था। उसने एक ही कॉम्प्लेक्स में रहने वाली दो यूनिवर्सिटी की छात्राओं और एक नर्स को भी ठगा। इनसे उसने कुल मिलाकर लगभग 4 लाख रुपये ऐंठ लिए। एक पीड़ित ने जब पैसे वापस मांगे तो उसे नकली नोट दे गया। आखिरकार, जब एक पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई तो इस पूरे फ्रॉड का पर्दाफाश हुआ।

    कोर्ट ने लगाया 14 लाख रुपये का जुर्माना

    कहानी में दिलचस्प मोड़ तब आया जब आरोपी की पत्नी और उसकी एक गर्लफ्रेंड बच्चे को घुमाते हुए मिलीं और उन्हें पता चला कि दोनों का पति एक ही है। अदालत ने सभी पीड़ितों को उनके पैसे वापस दिलाए और आरोपी पर 14 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। साथ ही, उसे साढ़े नौ साल की जेल की सजा भी हुई।

    यह भी पढ़ें- 58 कर्मचारियों के साथ यौन संबंध... कौन है चीन की 'खूबसूरत गवर्नर'? क्यों हुई 13 साल की सजा