कोल्हापुर में होगी 'माधुरी' की वापसी, वंतारा ने पेश किया रिहैब सेंटर बनाने का प्लान
Vantara on Elephant Madhuri माधुरी नामक हथिनी को कोल्हापुर से वंतारा भेजने के बॉम्बे हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध हो रहा है। वंतारा ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा है कि न्यायालय के आदेश पर माधुरी को यहां लाया गया था। लोगों की भावनाओं को देखते हुए कोल्हापुर में ही रिहैब सेंटर बनाने का फैसला किया गया है।

वंतारा, कोल्हापुर। माधुरी नामक हथिनी को कोल्हापुर से वंतारा भेजने के बॉम्बे हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सख्त विरोध हो रहा है। ऐसे में वंतारा ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए प्रेस रिलीज जारी की है। वंतारा का कहना है कि न्यायालय के आदेश पर माधुरी को यहां लाया गया था। हालांकि, लोगों की भावनाओं और माधुरी के लिए लगाव को देखते हुए कोल्हापुर में रिहैब सेंटर बनाने का फैसला किया गया है।
माधुरी को कोल्हापुर से वंतारा भेजने पर विवाद शुरू हो गया है। ऐसे में वंतारा ने प्रेस रिलीज के माध्यम से औपचारिक बयान जारी किया है।
यह भी पढ़ें- PM मोदी ने किया कर्तव्य भवन का उद्घाटन, जानें गृह समेत कौन-कौन से मंत्रालय यहां हुए शिफ्ट
वंतारा ने क्या कहा?
प्रेस रिलीज में वंतारा ने कहा, हम जैन मठ और कोल्हापुर के लोगों के मन में मौजूद माधुरी के प्रति गहरी आस्था और पारंपरिक अहमियत का सम्मान करते हैं। पिछले कई दशकों से माधुरी धार्मिक कार्यों का जरूरी हिस्सा रही है। हम माधुरी के लिए आपके लगाव और चिंता को अच्छी तरह से समझते हैं।
वंतारा ने कहा-
माननीय सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हुए हमें माधुरी को कोल्हापुर से वंतारा लाना पड़ा है। न्यायिक अधिकारियों की मौजूदगी में माधुरी को वंतारा स्थानांतरित किया गया। इस कदम का उद्देश्य माधुरी को जरूरी देखभाल और स्वास्थ्य संबंधी सपोर्ट दिलवाना था।
रिहैब सेंटर बनाने का प्रस्ताव
वंतारा ने कहा कि हम किसी भी कीमत पर जानवरों को एक जगह से दूसरी भेजने या धार्मिक कार्यों में बाधा डालने का समर्थन नहीं करते हैं। हालांकि, हमने जानवरों की देखभाल का संकल्प लिया है। इसलिए हम जैन मठ और सरकार के सहयोग से कोल्हापुर में ही माधुरी के लिए सैटेलाइट रिहैबिलिटेशन सेंटर बनवाना चाहते हैं।
वनतारा व्यवस्थापनाच्या वरिष्ठ अधिकार्यांसोबत मी आज मुंबईत सविस्तर चर्चा केली.
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) August 6, 2025
महादेवी हत्तीण (माधुरी) पुन्हा सुखरुप नांदणी मठाकडे परत देण्यासाठी महाराष्ट्र सरकारने जी याचिका करण्याचे ठरविले, त्यात सहभागी होण्याचा निर्णय वनताराने घेतला असल्याचे त्यांनी मला आश्वस्त केले आहे.
या… pic.twitter.com/GOSc9ovVVM
क्या है वंतारा का प्लान?
न्यायालय के आदेश से वंतारा कोल्हापुर में ही माधुरी को सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाएगा। कोल्हापुर के नंदिनी इलाके में यह नया रिहैब सेंटर बनाया जाएगा। मठ और सरकार की मदद से हाई पावर कमेटी का गठन किया जाएगा, जो इसपर प्रस्ताव पेश करेगी और हाथियों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर का रिहैब सेंटर तैयार होगा।
बाध्य नहीं है सुझाव: वंतारा
वंतारा के अनुसार, यह महज एक सुझाव है, जो किसी भी तरह से बाध्य नहीं है। हम अन्य लोगों के विचारों का भी सम्मान करते हैं। अगर जैन मठ समेत किसी के पास कोई और उपाय है, तो वो अपनी राय जरूर रख सकते हैं। न्यायालय के निर्देशानुसार उसपर काम किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।