Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Vande Bharat Express: दिल्ली से भोपाल जाने वाली वंदे भारत में सफर कर रहे यात्री ने खीचीं बाथरूम की तस्वीरें, देखकर आपके भी उड़ जाएंगे होश

    Updated: Sat, 27 Jan 2024 03:34 PM (IST)

    Vande Bharat Express दिल्ली से चल कर भोपाल जाने वाली वंदे भारत ट्रेन के बाथरूम की कुछ फोटोज सामने आई हैं। जिन्हें देखकर ही ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि ये ट्रेन पिछले साल 1 अप्रैल को शुरू हुई थी।

    Hero Image
    Vande Bharat Express: दिल्ली से भोपाल जाने वाली वंदे भारत में सफर कर रहे यात्री ने खीचीं बाथरूम की तस्वीरें

    ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। Vande Bharat Express: देश में कुछ समय पहले ही हर राज्य के लिए वंदे भारत शुरू की गई है। वंदे भारत ट्रेन अपनी सुविधाओं के लिए हमेशा से लोगों के बीच चर्चा में रहती है। लोगों में इस ट्रेन में सफर करने का क्रेज इस कदर होता है कि वो काफी समय पहले से ही अपनी बुकिंग करवा लेते हैं। लेकिन हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन के लिए जाने वाली वंदे भारत ट्रेन के बाथरूम की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री ने ट्रेन के बाथरूम की कुछ फोटोज ली और ये फोटोज देखने के बाद आप भी दंग रह जाएंगे। इस ट्रेन का नंबर 20172 है और शेयर की गई फोटोज कोच C10 और C11 की हैं। यह तस्वीर 26 जनवरी 2024 को निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से भोपाल गई वंदे भारत ट्रेन के कोच की हैं।

    फोटोज को देखने से ही ट्रेन के बाथरूम की गंदगी का अंदाजा लगाया जा सकता है। फोटोज देखने के बाद रेल मंत्रालय के बड़े-बड़े वादे और यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं को लेकर दिए गए बयान फीके लग रहे हैं।

    फोटोज में साफ देखा जा सकते है कि वंदे भारत ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को कितनी गंदगी का सामना करना पड़ा होगा। लोग इस गंदगी में भी शौचालय इस्तेमाल करने के लिए मजबूर हैं।

    भोपाल के लिए कब शुरू हुई थी वंदे भारत?

    बता दें कि दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से चल कर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के लिए 1 अप्रैल 2023 को शुरू हुई थी।

    यह भी पढ़ें- Vande Bharat Train: आज नहीं चलेगी वाराणसी से चलने वाली न्यू वंदे भारत एक्सप्रेस; दिल्ली जाने वालों को होगी परेशानी

    यह भी पढ़ें- Vande Bharat Express: पैसेंजर की चाल चल रही नई वंदे भारत, 11 घंटे देरी से पहुंची स्टेशन; यात्री परेशान