Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Vande Bharat Express: पैसेंजर की चाल चल रही नई वंदे भारत, 11 घंटे देरी से पहुंची स्टेशन; यात्री परेशान

    Updated: Wed, 10 Jan 2024 10:23 AM (IST)

    Vande Bharat Express उत्तर प्रदेश में ट्रेन से यात्रा करने वाले लोग परेशान हैं। घने कोहरे के चलते गाड़ियों के पहिए रुक गए हैं। साधारण ट्रेन के साथ-साथ अब तो फास्ट ट्रेनों का भी हाल-बेहाल है। वाराणसी में नई वंदे भारत ट्रेन करीब 11 घंटे की देरी से स्टेशन पहुंची है। इसके साथ ही पुरानी वंदे भारत भी देरी से चल रही है।

    Hero Image
    पैसेंजर की चाल चल रही नई वंदे भारत, 11 घंटे देरी से पहुंची स्टेशन

     जागरण संवाददाता, वाराणसी। उत्तर प्रदेश में कोहरे से हाल-बेहाल है। सड़क से लेकर हवाई यात्रा तक पर कोहरे का असर देखने को मिल रहा है। घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी जीरो हो गई है। कोहरे के चलते सेमी हाई स्पीड ट्रेनों का शेड्यूल बिगड़ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई वंदे भारत एक्सप्रेस उद्घाटन के बाद से अपनी लय नहीं पकड़ पाई। यह ट्रेन अपने निर्धारित समय के बजाय 11 घंटे विलंब से मंगलवार को कैंट स्टेशन पहुंची। पुरानी वंदे भारत एक्सप्रेस भी लगभग तीन घंटे की देरी से आई, जिसे देर शाम नई दिल्ली भेजा गया। कोहरे के चलते ट्रेनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है।

    घंटों लेट हैं ये ट्रेनें

    इसके अलावा प्रमुख ट्रेनों में स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस नौ घंटे, शिवगंगा एक्सप्रेस सात घंटे, पवन एक्सप्रेस छह घंटे, गोंदिया - बरौनी एक्सप्रेस और सिकंदराबाद - पटना एक्सप्रेस पांच घंटे व बांद्रा - गोरखपुर एक्सप्रेस चार घंटे विलंब से पहुंची।

    ये गाड़ियां हुई लेट

    वहीं नई दिल्ली - बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे, दादर - बलिया स्पेशल ट्रेन साढ़े पांच घंटे, काशी एक्सप्रेस एवं इंदौर - पटना एक्सप्रेस तीन घंटे सहित लंबी दूरी की अन्य गाड़ियां तय समय से घंटों विलंबित रहीं।

    यात्री परेशान

    ट्रेनों की लेट लतीफी के चलते लोग परेशान हो गए हैं। कड़ाके की ठंड के बीच यात्रियों को प्लेटफार्म पर इंतजार करना पड़ रहा है। वहीं ट्रेन में सवार यात्री भी समय से अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पा रहे हैं।

    यह भी पढ़ें : Vande Bharat Express: वाराणसी-नई दिल्ली रूट पर आज से रोजाना चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, यहां देखें पूरा शेड्यूल