Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vande Bharat Train: आज नहीं चलेगी वाराणसी से चलने वाली न्यू वंदे भारत एक्सप्रेस; दिल्ली जाने वालों को होगी परेशानी

    Varansi News यूपी में कोहरे से हाल-बेहाल है। घने कोहरे के चलते यातायात पूरी तरह से प्रभावित है। कहीं गाड़ियां थम गई हैं तो कहीं ट्रेनें देरी से चल रही हैं। कोहरे के कारण ट्रेनों की लेटलतीफी कम नहीं होने से यात्रियों के सब्र का बांध टूटने लगा है। आज वाराणसी में न्यू वंदे भारत ट्रेन निरस्त रहेगी। लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

    By Jagran News Edited By: Swati Singh Updated: Sat, 13 Jan 2024 10:27 AM (IST)
    Hero Image
    आज नहीं चलेगी न्यू वंदे भारत एक्सप्रेस; दिल्ली जाने वालों को होगी परेशानी

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। कोहरे के कारण ट्रेनों की लेटलतीफी कम नहीं होने से यात्रियों के सब्र का बांध टूटने लगा है। शुक्रवार को भी लेटलतीफी बरकरार रहने के कारण यात्रियों ने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म " एक्स " पर गुस्सा जाहिर किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यू वंदे भारत एक्सप्रेस में अपनी पहली यात्रा को लेकर जिज्ञासु एक यात्री ने दस घंटे विलंबित इस ट्रेन में बिताए अनुभवों को व्यक्त किया। यह ट्रेन अपने निर्धारित समय की बजाय अगले दिन सुबह 9.12 बजे कैंट स्टेशन पहुंची। साफ-सफाई और प्राथमिक अनुरक्षण कार्य के बाद आठ घंटे की देरी से दोपहर 2.30 बजे दिल्ली रवाना हुई।

    चार घंटे की देरी से पहुंची वंदे भारत

    इधर, धुंध के कारण पुरानी नई दिल्ली - वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस चार घंटे देरी से कैंट स्टेशन पहुंची। इसे शाम सात बजे के बाद दिल्ली भेजा गया। ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्रियों को दोहरी मार का सामना करना पड़ा।

    आज न्यू वंदे भारत एक्सप्रेस रहेगी निरस्त

    कोहरे में लेटलतीफी की शिकार वाराणसी से नई दिल्ली के बीच संचालित गाड़ी- 22416 न्यू वंदे भारत एक्सप्रेस 13 जनवरी को नहीं जाएगी। इसी कारण गाड़ी - 22415 न्यू वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली से नहीं चलेगी। देर शाम उत्तर रेलवे प्रशासन ने सूचना जारी कर दी है।

    यह भी पढ़ें: 

    Vande Bharat Express: पैसेंजर की चाल चल रही नई वंदे भारत, 11 घंटे देरी से पहुंची स्टेशन; यात्री परेशान