Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया पोस्ट से वडोदरा में भड़की हिंसा, 600 लोगों ने किया पथराव; 50 हिरासत में

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 07:51 PM (IST)

    गुजरात के वडोदरा शहर में इंटरनेट मीडिया पोस्ट को लेकर जुनीगढ़ी इलाके में हिंसा भड़क गई। पुलिस ने लगभग 50 लोगों को हिरासत में लिया है। पथराव में कुछ पुलिसकर्मी समेत कई लोग घायल हुए। मुस्लिम समुदाय के लोग धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले पोस्ट के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे।

    Hero Image
    सोशल मीडिया पोस्ट से वडोदरा में भड़की हिंसा (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात के वडोदरा शहर में जुनीगढ़ी इलाके में देर रात इंटरनेट मीडिया पोस्ट को लेकर भड़की हिंसा के बाद पुलिस ने शनिवार को लगभग 50 लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि पथराव में कुछ लोग घायल हो गए जिनमें पुलिसकर्मी भी थे। लेकिन, स्थिति जल्द ही नियंत्रण में आ गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक अधिकारी ने बताया कि मुस्लिम समुदाय के लोग शुक्रवार रात शहर के पुलिस स्टेशन के बाहर जमा हो गए थे। उनका कहना था कि इंटरनेट मीडिया पर एक पोस्ट से उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं और उन्होंने पोस्ट करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

    कितने लोगों की भीड़ जुटी

    पुलिस कमिश्नर (जोन 4) एंड्रयू मैकवान ने बताया कि अल्पसंख्यक समुदाय के लगभग 500 से 600 लोगों की भीड़ ने जुनीगढ़ी इलाके में पथराव किया और गाडि़यों में तोड़फोड़ की। उन्होंने कहा कि इस दौरान पुलिसकर्मियों समेत कुछ लोग घायल हो गए।

    डीसीपी ने बताया कि दो अलग-अलग FIR दर्ज की गई हैं, एक आपत्तिजनक कंटेंट पोस्ट करने वाले व्यक्ति के खिलाफ और दूसरी हिंसा करने वालों के खिलाफ। उन्होंने आगे कहा, "हमने लगभग 50 लोगों को हिरासत में लिया है।"

    पुलिस ने की अपील

    पुलिस सूत्रों के अनुसार, कथित तौर पर आपत्तिजनक कंटेंट पोस्ट करने वाला व्यक्ति भी हिरासत में लिया गया है। डीसीपी (जोन 3) लीना पाटिल ने कहा, "स्थिति पर तुरंत काबू पा लिया गया। हमने प्रभावित इलाकों में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया है। हम शहर के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हैं। मामले में कार्रवाई की जा रही है।"

    मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन का पहला फेज कब होगा शुरू? केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी