Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Trump Tariff Effects: ट्रंप के टैरिफ का भारत पर क्या पड़ेगा असर? जानिए कौन-सी चीजें होंगी सबसे ज्यादा प्रभावित

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 09:09 PM (IST)

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाने का एलान किया है जिससे कुल टैरिफ 50 फीसदी हो जाएगा। ट्रंप ने यह फैसला भारत द्वारा रूसी तेल खरीदने के कारण लिया है। हालांकि अतिरिक्त शुल्क 21 दिन बाद लागू होगा। इस टैरिफ का असर ऑटो पार्ट्स टेक्सटाइल इलेक्ट्रॉनिक्स स्टील केमिकल और फार्मा इंडस्ट्री पर पड़ेगा।

    Hero Image
    अतिरिक्त शुल्क 21 दिन बाद से लगना शुरू होगा (फोटो: रॉयटर्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ के अलावा अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ लगाने का एलान किया है। इसका मतलब ये हुआ कि अब भारत पर कुल 50 फीसदी टैरिफ लगने जा रहा है। ट्रंप ने बुधवार को इस संबंध में कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाने की वजह ट्रंप ने भारत द्वारा रूसी तेल खरीदने को बताया है। लेकिन इसमें एक ट्विस्ट भी है। 7 अगस्त से भारत पर केवल 25 फीसदी टैरिफ ही लगेगा। अतिरिक्त शुल्क इसके 21 दिन बाद से लगना शुरू होगा।

    किन सामानों की बढ़ेगी कीमत?

    टैरिफ वो शुल्क है, जो कोई देश किसी अन्य देश से इंपोर्ट होने वाले सामान पर लगाता है। भारत पर अमेरिका द्वारा टैरिफ बढ़ाए जाने का मतलब है कि अमेरिकी बाजार में बिकने वाला भारतीय सामान, जो यूएस में इंपोर्ट किया जाता है, पहले के मुकाबले काफी महंगा हो जाएगा। इसका असर सामान की बिक्री पर पड़ेगा और भारत से अमेरिका को होने वाला एक्सपोर्ट काफी कम हो जाएगा।

    50 फीसदी टैरिफ का असर सीधे तौर पर ऑटो पार्ट्स, टेक्सटाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम पर पड़ेगा। इसके अलावा स्टील, केमिकल और फार्मा इंडस्ट्री के प्रोडक्ट्स भी अभी के मुकाबले काफी महंगे हो जाएंगे। दाम बढ़ने से इनकी मांग में कमी आएगी और फिर अमेरिकी इंपोर्टर भारतीय सामानों पर इंपोर्ट करना कम कर देंगे या भारतीय एक्सपोर्टर्स पर कम कीमत में सामान देने का दबाव बनाएंगे।

    इससे इंडस्ट्री को भी नुकसान पहुंचेगा और भारतीय बिजनेसमैन प्रभावित होंगे। हालांकि ट्रंप का टैरिफ कुछ आवश्यक वस्तुओं पर नहीं लागू होगा। ट्रंप ने ये भी कहा है कि अगर भारत ने जवाब देने की कोशिश की, तो उस पर टैरिफ और बढ़ा दिया जाएगा। अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ अमेरिका की तरफ से लगाया गया वह फाइन है, जिसकी घोषणा ट्रंप ने कुछ समय पहले की थी।

    यह भी पढ़ें- Trump Tariff News: अमेरिका को रास नहीं आई India-Russia की दोस्ती, भारत पर लगाया कुल 50% टैरिफ; थोपा 25% अतिरिक्त टैक्स