Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'वो नई सांसद हैं इसलिए...' प्रियंका गांधी को लेकर ऐसा क्यों बोले केंद्रीय मंत्री रिजिजू? राहुल गांधी को भी घेरा

    Updated: Sun, 15 Dec 2024 11:45 PM (IST)

    केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि वह नई-नई सांसद निर्वाचित हुई हैं इसलिए वह प्रधानमंत्री के गूढ़ अर्थ वाली बातों को नहीं समझ पाई हैं। बता दें कि इससे पहले प्रियंका गांधी ने शनिवार को पीएम मोदी के भाषण को उबाऊ और कुछ नया या सकारात्मक नहीं होना बताया था।

    Hero Image
    'वो नई सांसद हैं इसलिए...' प्रिंयका गांधी को लेकर ऐसा क्यों बोले केंद्रीय मंत्री रिजिजू (फोटो- सोशल मीडिया)

    एएनआई, नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण को बोरिंग बताने पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि वह नई-नई सांसद निर्वाचित हुई हैं, इसलिए वह प्रधानमंत्री के गूढ़ अर्थ वाली बातों को नहीं समझ पाई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किरेन रिजिजू ने कही ये बात

    संसदीय कार्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी ने तथ्य बताएं हैं, अपनी राय नहीं दी है। रिजिजू ने रविवार को बताया कि भले ही प्रियंका जी को यह बाते समझ में नहीं आई हों, लेकिन हम सभी सांसदों को देश के प्रधानमंत्री का आदर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि गांधी भाई-बहन यानी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी एक ऐसे परिवार से हैं कि वह इतिहास से बच नहीं सकते।

    वह इस बात से नहीं बच सकते कि किस तरह नेहरु-गांधी खानदान ने अपने राजनीतिक लाभ के लिए संविधान के प्रविधानों से समझौता किया है। इसलिए मैं यह बात और ज्यादा स्पष्ट तरीके से नहीं कह सकता जो प्रधानमंत्री मोदी पहले ही कह चुके हैं। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण को उबाऊ और कुछ नया या सकारात्मक नहीं होना बताया था।

    यह भी पढ़े: Fadnavis Cabinet: फडणवीस मंत्रिमंडल की लिस्ट से कई दिग्गजों के नाम कटे, शिंदे के दो करीबियों की भी छुट्टी

    भाजपा ने कांग्रेस-राहुल को घेरा

    भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेस के वरिष्ठ नेता उमर अब्दुल्ला द्वारा ईवीएम पर आईएनडीआईए की अपनी सहयोगी पार्टी कांग्रेस की आपत्ति को सिरे से खारिज करने के मुद्दे पर मुख्य विपक्षी पार्टी और राहुल गांधी पर निशाना साधा।

    भाजपा आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने एक्स पर लिखा, "अब जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ईवीएम मुद्दे पर कांग्रेस और राहुल गांधी को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के जीतने पर ईवीएम अच्छी और हारने पर खराब नहीं हो सकती। राहुल गांधी लगातार हारे हुए व्यक्ति की तरह दिख रहे हैं, जिनके साथ कोई खड़ा नहीं होना चाहता।"

    वहीं, बीजेपी के एक अन्य प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा कि विपक्षी गठबंधन आईएनडीआईए की सहयोगी पार्टी नेशनल कान्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने ईवीएम पर फर्जी प्रचार के लिए राहुल गांधी और विपक्ष को बेनकाब कर दिया है। कांग्रेस लोकतंत्र विरोधी है।

    यह भी पढ़ें: 'ना CM चेहरा, ना टीम, ना प्लानिंग है और ना ही दिल्ली के लिए कोई विजन', BJP पर जमकर बरसे केजरीवाल-सिसोदिया