'ना CM चेहरा, ना टीम, ना प्लानिंग है और ना ही दिल्ली के लिए कोई विजन', BJP पर जमकर बरसे केजरीवाल-सिसोदिया
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। केजरीवाल ने कहा कि भाजपा के पास न तो सीएम चेहरा है न टीम है न प्लानिंग है और न ही दिल्ली के लिए कोई विजन है। उन्होंने कहा कि भाजपा का एक ही नारा है एक ही नीति है और एक ही मिशन है कि केजरीवाल हटाओ।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम सूची घोषित करने के बाद आप संयाेजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा को चुनौती दे दी है। सूची जारी होने के बाद केजरीवाल ने कहा कि इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कहा कि पार्टी पूरे आत्मविश्वास और पूरी तैयारी के साथ दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ रही है।
केजरीवाल ने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा गायब है। उनके पास ना सीएम चेहरा है, ना टीम है, ना प्लानिंग है और ना ही दिल्ली के लिए कोई विजन है। उनका केवल एक ही नारा है, केवल एक ही नीति है और केवल एक ही मिशन है कि केजरीवाल हटाओ। उन्होंने कहा कि उनसे पूछा कि पांच साल में क्या किया है, तो वो जवाब देते हैं कि केजरीवाल को खूब गाली दी।
दिल्लीवाले काम करनेवालों को वोट देंगे: केजरीवाल
उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के पास दिल्ली वालों के विकास के लिए विज़न है, प्लान है और उसे लागू करने के लिए पढ़े-लिखे लोगों की एक अच्छी टीम है। पिछले दस साल में किए कामों की लंबी लिस्ट है। उन्होंने कहा कि दिल्ली वाले गाली देने वालों को नहीं, काम करने वालों को वोट देंगे।
भाजपा अब भी भ्रमित है: सिसोदिया
उधर पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक्स पर कहा कि दिल्ली की सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा के साथ ही आप ने चुनाव में पूरी ताकत से कदम रख दिया है। केजरीवाल के नेतृत्व में हम जनता के बीच जा रहे हैं, यह मांगने कि हमें पांच और साल दिए जाएं ताकि शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, और पानी पर हुए अच्छे कामों को और आगे बढ़ा सकें। दूसरी ओर, भाजपा अब भी भ्रमित है। न उनके पास कोई मुद्दा है, न कोई नेता, और न ही दिल्लीवालों के लिए कोई उम्मीद। कहर कि केजरीवाल ही उम्मीद हैं, और केजरीवाल ही भरोसा हैं। दिल्ली का विकास और उज्ज्वल भविष्य केवल केजरीवाल के साथ ही संभव है।
विश्वास जताने के लिए धन्यवाद: CM आतिशी
वहीं, दिल्ली की सीएम आतिशी ने कालकाजी से दोबारा टिकट देने के लिए पार्टी और केजरीवाल का धन्यवाद करते हुए एक्स पर लिखा कि कालकाजी से आम आदमी पार्टी का विधानसभा प्रत्याशी बनाकर मुझ पर एक बार फिर विश्वास दिखाने के लिए पार्टी के नेतृत्व और अरविंद केजरीवाल जी को धन्यवाद। यह मेरे लिए गर्व की बात है और मैं यह जिम्मेदारी पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाऊंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।