Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कालेधन पर उद्धव ने ली चुटकी, पूरा मामला चने के कुरमुरे जैसा

    By manoj yadavEdited By:
    Updated: Wed, 29 Oct 2014 09:59 AM (IST)

    कालेधन मामले पर उद्धव ने शिवसेना के मुखपत्र सामना में उद्धव ठाकरे ने कालेधन मामले पर केंद्र सरकार की चुटकी लेते हुए लिखा है कि पूरा मामला चने के कुरमुरे की तरह है। उद्धव ने लिखा है कि कालेधन की वापसी की शुरुआत स्वदेशी कालेधन से हो। उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र को भी रोग लग गया है। अगर प्रधानमंत्री चाहें तो समस्या हल हो सकती ह

    मुंबई। कालेधन मामले पर उद्धव ने शिवसेना के मुखपत्र सामना में उद्धव ठाकरे ने कालेधन मामले पर केंद्र सरकार की चुटकी लेते हुए लिखा है कि पूरा मामला चने के कुरमुरे की तरह है।

    उद्धव ने लिखा है कि कालेधन की वापसी की शुरुआत स्वदेशी कालेधन से हो। उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र को भी रोग लग गया है। अगर प्रधानमंत्री चाहें तो समस्या हल हो सकती है। उद्धव ने विदेश में जमा 50 करोड़ रुपये कालेधन को मजाक बताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि काले धन पर अपने पुराने फैसले में बदलाव से सुप्रीम कोर्ट ने साफ इन्कार कर दिया है। सर्वोच्च न्यायालय ने सरकार से दो टूक कह दिया कि वह बुधवार को काले धन के सभी खाताधारकों के नाम सीलबंद लिफाफे में अदालत को सौंपे। मंगलवार को सरकार की ओर से अदालत में पेश अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी के अनुरोधों और दलीलों पर कोर्ट ने हर बार टका सा जवाब दिया। कोर्ट की टिप्पणी के बाद कांग्रेस समेत अनेक राजनीतिक दलों सरकार की चुटकी ली।

    पढ़ें: केंद्र सरकार आज बताएगी सारे काले कुबेरों के नाम

    पढ़ें: मोदी लहर में झाग ज्यादा और पानी कम था