Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्यसभा में संविधान पर दो दिवसीय विशेष चर्चा आज से शुरू होगी, लोकसभा में 'एक देश, एक चुनाव' बिल टला

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Mon, 16 Dec 2024 06:00 AM (IST)

    सरकारी सूत्रों ने बताया कि सोमवार को सूचीबद्ध पहले दौर की अनुपूरक अनुदान मांगों को सदन से पारित करने के बाद उक्त विधेयकों को पेश किया जा सकता है। लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी संशोधित कार्यसूची में सोमवार के एजेंडे में दोनों विधेयक शामिल नहीं हैं। हालांकि लोकसभा स्पीकर की अनुमति से अनुपूरक कार्यसूची के माध्यम से सरकार अंतिम समय में भी हमेशा ही विधायी एजेंडा जोड़ सकती है।

    Hero Image
    राज्यसभा में संविधान पर दो दिवसीय विशेष चर्चा शुरू होगी। (फोटो सोर्स: जागरण)

    पीटीआई, नई दिल्ली। शीतकालीन सत्र के 16वें दिन सोमवार को राज्यसभा में संविधान पर दो दिवसीय विशेष चर्चा शुरू होगी। गृह मंत्री अमित शाह सदन में इसकी शुरुआत कर सकते हैं। विपक्ष की ओर से राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जु खरेगे चर्चा की शुरू कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को चर्चा में हिस्सा लेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, 'एक देश, एक चुनाव' से जुड़े विधेयकों को लोकसभा में पेश करने का काम सरकार ने वित्तीय कामकाज पूरा होने के बाद तक के लिए टाल दिया है। पहले संविधान (129वां संशोधन) विधेयक और केंद्र शासित प्रदेश कानून (संशोधन) विधेयक सोमवार को लोकसभा में पेश करने के लिए सूचीबद्ध किए गए थे।

    सोमवार के एजेंडे में दोनों विधेयक शामिल नहीं

    सरकारी सूत्रों ने बताया कि सोमवार को सूचीबद्ध पहले दौर की अनुपूरक अनुदान मांगों को सदन से पारित करने के बाद उक्त विधेयकों को पेश किया जा सकता है। लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी संशोधित कार्यसूची में सोमवार के एजेंडे में दोनों विधेयक शामिल नहीं हैं। हालांकि लोकसभा स्पीकर की अनुमति से अनुपूरक कार्यसूची के माध्यम से सरकार अंतिम समय में भी हमेशा ही विधायी एजेंडा जोड़ सकती है।

    कार्यवाही के नियमों के अनुसार 'एक देश, एक चुनाव' को अमल में लाने से जुड़े दोनों विधेयकों की प्रतियां पिछले सप्ताह ही लोकसभा सदस्यों में वितरित कर दी गई थीं। गौरतलब है कि संसद का शीतकालीन सत्र 20 दिसंबर को समाप्त होगा।

    यह भी पढ़ेंमायावती ने भाजपा को दिया समर्थन, कहा- इससे नहीं रुकेंगे जनहित के कार्य, कांग्रेस को याद कराए पुराने दिन