डिवाइडर से बचने के चक्कर में ट्रक से टकराई कार, दो DSP की चली गई जान; केस के सिलसिले में जा रहे थे हैदराबाद
आंध्र प्रदेश में खुफिया विभाग के दो पुलिस उपाधीक्षकों (डीएसपी) की शनिवार सुबह एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। उनकी कार एक डिवाइडर से टकराकर फिर एक ट्रक से टकरा गई। मृतकों की पहचान चक्रधर राव और शांता राव के रूप में हुई है जो हैदराबाद जा रहे थे। दुर्घटना में एक पुलिस अधिकारी और ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हो गए।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश खुफिया विभाग के दो पुलिस उपाधीक्षकों (डीएसपी) की शनिवार (26 जुलाई, 2025) सुबह उस समय मौत हो गई जब उनकी कार एक टक्कर से बचने की कोशिश में पहले डिवाइडर से टकराई और फिर एक तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई।
कैथापुरम गांव की सड़क पर सुबह लगभग 4:45 बजे हुई इस घटना ने पुलिस जगत में खलबली मचा दी है। मृतकों की पहचान चक्रधर राव और शांता राव के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वे एक मामले के सिलसिले में हैदराबाद जा रहे थे, तभी यह घटना घटी।
एक पुलिस अधिकारी और कार ड्राइवर गंभीर रूप से घायल
इसी घटना के एक अन्य संस्करण में कहा गया है कि डिवाइडर के विपरीत दिशा में जा रही लॉरी अपने रास्ते से भटक गई और अधिकारियों की कार से टकरा गई।कार में सवार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद और ड्राइवर नरसिंह राव को इस टक्कर में गंभीर चोटें आईं। उन्हें तत्काल उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस कर रही मामले की जांच
चौटुप्पल इंस्पेक्टर जी मनमाधा कुमार ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और दुर्घटना के वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।
ये भी पढ़ें: Ghaziabad Road Accident: हापुड़ रोड पर स्कूटी और बाइक में जोरदार भिड़ंत, एक युवक की मौत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।