Ghaziabad Road Accident: हापुड़ रोड पर स्कूटी और बाइक में जोरदार भिड़ंत, एक युवक की मौत
Hapur Road Accident गाजियाबाद के हापुड़ रोड पर गोविंदपुरम कट के पास बाइक और स्कूटी की टक्कर में एक धार्मिक शिक्षक इमरामुद्दीन की मौत हो गई। वह इंदिरापुरम से पिपलैड़ा जा रहे थे। दुर्घटना में दो युवक घायल हुए हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। हापुड़ रोड पर बृहस्पतिवार रात गोविंदपुरम कट के पास बाइक और स्कूटी में भिड़ंत हो गई। हादसे में इंदिरापुरम से बाइक पर पिपलैड़ा जा रहे 37 वर्षीय इमरामुद्दीन की मौत हो गई। जबकि दो युवक घायल हुए हैं। पुलिस ने शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन के सुपुर्द कर दिया।
पिपलैड़ा निवासी मोहम्मद इकरामुद्दीन इंदिरापुरम स्थित बड़ी मस्जिद में बच्चों को धार्मिक ग्रंथ की तालीम देते थे। बृहस्पतिवार की रात करीब साढ़े 11 बजे वह बाइक पर सवार होकर इंदिरापुरम से अपने घर के लिए निकले।
जैसे ही हापुड़ रोड स्थित गोविंदपुरम कट के सामने पहुंचे, इसी दौरान सामने से तेज गति से आई स्कूटी ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। स्कूटी पर दो युवक सवार थे। हादसे में तीनों तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
तीनों को जिला अस्पताल भिजवाया गया। जहां चिकित्सकों ने इकरामुद्दीन को मृत घोषित कर दिया। जबकि स्कूटी सवार महिंद्रा एंक्लेव निवासी रिंकू गौतम और बागवाली कालोनी निवासी अंकित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस का कहना है कि मामले में स्वजन की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।