Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Northern Railway: उत्तर भारत में ठंड का सितम जारी, देर से चल रही हैं उत्तर रेलवे क्षेत्र की 26 ट्रेन

    By Jagran NewsEdited By: Preeti Gupta
    Updated: Wed, 11 Jan 2023 07:59 AM (IST)

    समूचा उत्तर भारत ठंड की मार झेल रहा है। रेलवे विभाग की कई ट्रेने अपने गंतव्य स्थानों पर देरी से जा रही है। घने कोहरे के कारण उत्तर रेलवे क्षेत्र में 26 ट्रेनें देरी से चल रही हैं।( फाइल फोटो)

    Hero Image
    उत्तर रेलवे की 26 ट्रेनें घने कोहरे के कारण देर से चल रही हैं।

    नई दिल्ली, एएनआई। देश के कई हिस्सों में लगातार सर्दी का सितम जारी है। पूरा उत्तर भारत कोहरे की चपेट में है। घने कोहरे के कारण लोगों को यातायात में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कम विजिबिलिटी के कारण रेल और हवाई यातायात की सेवाएं भी प्रभावित हुई है। भारतीय रेलवे विभाग की कई ट्रेने अपने गंतव्य स्थानों पर देरी से जा रही है। कोहरे के कारण उत्तर रेलवे क्षेत्र में 26 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। यात्रा में भारी कोहरे की वजह से ट्रेनों के लेट होने का सिलसिला जारी है। भारत मौसम विज्ञान (IMD) के अनुसार उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में चल रही शीतलहर के बीच दिल्ली के सफदरजंग में आज सुबह 6.10 बजे न्यूनतम तापमान 5.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। तो वहीं पालम क्षेत्र में विजिबिलिटी 100 मीटर दर्ज की गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2 और 3 घंटे की देरी से चल रही हैं यह ट्रेनें

    उत्तर रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, गोरखपुर-बठिंडा गोरखधाम एक्सप्रेस, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस, प्रतापगढ़-दिल्ली पद्मावत एक्सप्रेस और डॉ अंबेडकर नगर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 2 घंटे तक की देरी से चल रही थी। जबकि बरौनी-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल, कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस, विशाखापत्तनम-नई दिल्ली आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस और जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस 3 घंटे की देरी से चल रही है।

    6 घंटे लेट है जयनगर-अमृतसर क्लोन स्पेशल

    उत्तर रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल, गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस और हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस 4 घंटे की देरी से चलीं। पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, आजमगढ़-दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस, कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल और जयनगर-अमृतसर क्लोन स्पेशल भी 6 घंटे की देरी से चल रही है।

    यह भी पढ़े: Golden Globe Awards 2023: राजामौली की RRR ने रचा इतिहास, नाटू नाटू गाने ने जीता बेस्ट सॉन्ग का अवार्ड

    इन ट्रेनों की यात्रा में भी विलंब

    दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, रीवा-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट एक्सप्रेस, प्रयागराज-नई दिल्ली एक्सप्रेस, राजेंद्र नगर टर्मिनल-नई दिल्ली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, गाजीपुर सिटी-आनंद विहार टर्मिनल सुहैलदेव एक्सप्रेस, राजगीर -नई दिल्ली शर्मजीवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, हैदराबाद-हजरत निजामुद्दीन दक्षिण एक्सप्रेस, एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-नई दिल्ली ग्रैंड ट्रंक एक्सप्रेस और अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 1.15, 7, 2.45, 2.30, 10, 6.30, 1.45, 2.30, 3.30 तक लेट हैं , क्रमशः 8.30 घंटे की देरी से चल रही हैं।

    यह भी पढ़े: अमेरिका में बच्चों में दमे के हर 8 मामले में से एक का कारण गैस चूल्हा, अब इस पर रोक लगाने का विचार

    comedy show banner
    comedy show banner