Golden Globe Awards 2023: राजामौली की RRR ने रचा इतिहास, नाटू नाटू गाने ने जीता बेस्ट सॉन्ग का अवार्ड
Golden Globe Award 2023 राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म आरआरआर को विदेशों में भी खूब प्यार मिल रहा है। एस एस राजामौली की आरआरआर फिल्म से नाटू-नाटू गाने को अब गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
नई दिल्ली, जेएनएन। 80th golden globe awards 2023: राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'आरआरआर' देश के साथ-साथ विदेश में भी खूब नाम कमा रही है। इस फिल्म की जापान से लेकर लॉस एंजेलिस तक कई देशों में स्क्रीनिंग हुई। कुछ दिनों पहले ही गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2023 की घोषणा की गई थी, जिसमें एस एस राजामौली की फिल्म को दो अलग-अलग कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था। अब हाल ही में इस फिल्म के गाने 'नाटू-नाटू' को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में बेस्ट ओरिजिनल गाने के लिए इंटरनेशनल लेवल पर सम्मानित किया गया है। इस गाने को एम. एम. कीरवानी ने कम्पोज किया है।
दो अलग-अलग कैटेगरी में 'आरआरआर' थी नॉमिनेट
एस एस राजामौली के निर्देशन में बनी इस फिल्म को दिसंबर में गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2023 के लिए दो अलग-अलग कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था। इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर रामचरण और आलिया भट्ट स्टारर आरआरआर को बेस्ट नॉन इंग्लिश लैंग्वेज फिल्म और 'नाटू-नाटू' गाने को बेस्ट ओरिजिनल गाने की नॉमिनेशन लिस्ट में ेशामिल किया गया था। जिसमें बेस्ट हॉलीवुड गानों के बीच साउथ की इस बिग बजट फिल्म ने बाजी मारी और बेस्ट ओरिजिनल गाने का खिताब जीता। नाटू-नाटू गाने के अलावा जिन गानों को ओरिजिनल गाने के लिए नॉमिनेशन मिला था उसमें टेलर स्विफ्ट की कैरोलिना व्हेयर द क्रॉडैड्स सिंग, गिलर्मो डेल टोरो के पिनोचियो से सियाओ पापा, टॉप गन से लेडी गागा की होल्ड माई हैंड: मेवरिक और ब्लैक पैंथर से लिफ्ट मी अप: वकंडा फॉरएवर शामिल थे। इस इंटरनेशनल अवॉर्ड में शामिल होने के लिए राम चरण, जूनियर एनटीआर और फिल्म के निर्देशक एस एस राजामौली भी मौजूद रहे।
And the GOLDEN GLOBE AWARD FOR BEST ORIGINAL SONG Goes to #NaatuNaatu #GoldenGlobes #GoldenGlobes2023 #RRRMovie
INDIAAAAAAAA…. THIS IS THE BEST NEWS to WAKE UP TO!! 🇮🇳🇮🇳🇮🇳#NaatuNaatu becomes the first ever Asian song to win a #GoldenGlobes . 🤘🏻🌋 #RRRMovie pic.twitter.com/LXHZqhmNaY— RRR Movie (@RRRMovie) January 11, 2023
दुनियाभर में आरआरआर को मिला शानदार रिस्पांस
इस अवॉर्ड फंक्शन में सम्मान मिलने के साथ-साथ पूरी दुनियाभर में राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म को लोगों का प्यार मिल रहा है। इंडिया के साथ-साथ विदेशी फैंस भी इस फिल्म की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। हाल ही में फिल्म की लॉस एंजेलिस में एक स्क्रीनिंग रखी गई थी, जहां जैसे ही थिएटर में आरआरआर का नाटू-नाटू गाना आया, तुरंत कुछ विदेशी फैंस सबकुछ भुलाकर जूनियर एनटीआर और रामचरण के रंग के रंगे नजर आए और उन्होंने चल रही स्क्रीनिंग के बीच में ही थिएटर में डांस करना शुरू कर दिया। इस वीडियो को मेकर्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फैंस के साथ शेयर किया। इससे पहले जब फिल्म की स्क्रीनिंग जापान में हुई थी, तो रामचरण के फैंस ने उन पर खूब प्यार लुटाया था।
R R R!! 😍😍😍 #GoldenGlobes pic.twitter.com/EM2rv6ZBkI— RRR Movie (@RRRMovie) January 11, 2023
लॉस एंजेलिस में हुए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स
80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023 का अमेरिका में लॉस एंजेलिस में किया गया। इस अवॉर्ड नाइट्स में कई बेहतरीन फिल्मों के बीच मुकाबला देखने को मिला। इस शाम की मेजबानी की कमान कॉमेडियन जेरोड कारमाइकल ने संभाली।
यह भी पढ़ें: Golden Globe Awards 2023: जानें- कब और कहां देखें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड? राजामौली की RRR भी रेस में है शामिल
यह भी पढ़ें: Golden Globe Awards 2023 Nominations: आरआरआर का इन फिल्मों से होगा मुकाबला, आसान नहीं है राह