Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Golden Globe Awards 2023 Nominations: आरआरआर का इन फिल्मों से होगा मुकाबला, आसान नहीं है राह

    Golden Globe Awards 2023 Nominations 80वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2023 में एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर को बेस्ट नॉन इंग्लिश फीचर फिल्म और बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरीज में नॉमिनेट किया गया है जहां यह उनकी फिल्म का मुकाबला दुनिया की बेहतरीन फिल्मों से होगा।

    By Nitin YadavEdited By: Nitin YadavUpdated: Tue, 10 Jan 2023 09:20 PM (IST)
    Hero Image
    RRR will compete with these films, not easy winning award for ss rajamouli film

    नई दिल्ली, जेएनएन।Golden Globe Awards 2023 Nominations: 80वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स अमेरिका के लॉस एंजेलिस में आयोजित किए जा रहे हैं। इस प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह में दुनियाभर की बेहतरीन फिल्में विभिन्न श्रेणियों में कॉम्पीट करती हैं। भारत के लिए अवार्ड समारोह इसलिए खास है, क्योंकि आरआरआर को दो कैटेगरीज बेस्ट नॉन इंग्लिश फीचर फिल्म और बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग में नॉमिनेट किया गया है। राजामौली की इस फिल्म के लिए अवार्ड जीतना आसान नहीं होगा, क्योंकि आरआरआर को दुनिया की कई बेहतरीन फिल्मों से मुकाबला करना होगा।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेस्ट नॉन इंग्लिश फीचर कैटेगरी में आरआरआर का मुकाबला डिसीजन टू लीव, अर्जेंटीना, 1985, क्लोज, ऑल द क्वीट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट जैसी फिल्मों से होने वाला है।

    बेस्ट नॉन इंग्लिश फीचर फिल्म

    आरआरआर (RRR)

    डिसीजन डू लीव (Decision to Leave)

    अर्जेंटीना, 1985 (Argentina, 1985)

    क्लोज (Close)

    ऑल द क्वीट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट (All Quiet on the Western Front)   

    ओरिजनल सॉन्ग में इनसे होगा मुकाबला

    बेस्ट नॉन इंग्लिश फिल्म के अलावा आरआरआर को नाटु-नाटु के लिए बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है, जहां इस गाने का मुकाबला चाओ पापा (Ciao Papa - Guillermo del Toro's Pinocchio), Carolina (कैरोलिना), होल्ड माय हैंड (Hold My Hand), लिफ्ट मी अप (Lift Me Up)

    अब देखना होगा कि दुनिया भर में रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने के बाद फिल्म इन चारों फिल्मों को पछाड़कर अवार्ड अपने नाम कर पाती है या नहीं।  

    बेस्ट एक्टर इन ड्रामा मोशन पिक्चर

    ह्यू जैकमैन(Hugh Jackman)- द सन (The Son)

    ऑस्टिन बटलर(Austin Butler)- एल्विस (Elvis)

    जेरेमी पोप(Jeremy Pope)- द इंस्पेक्शन (The Inspection)

    ब्रेंडन फ्रेजर(Brendan Fraser)- द व्हेल (The Whale)

    बिल नाय (Bill Nighy)- लीविंग (Living)

    बेस्ट एक्ट्रेस ड्रामा मोशन पिक्चर

    ओलिविया कॉलमैन- एंपायर ऑफ लाइट

    वायोला डेविस- द वूमेन किंग

    अना दे आर्म्स- Blonde

    मिशेल विलियम्स- द फैबेलमैन्स

    केट ब्लैंचेट- टार (Tar)  

    यह भी पढ़ें: Golden Globes 2023: हाउस ऑफ द ड्रैगन, द क्राउन सहित इन सीरीजों को मिला बेस्ट टीवी ड्रामा सीरीज के लिए नॉमिनेशन

    बेस्ट डायरेक्टर ऑफ मोशन पिक्चर

    जेम्स कैमरून- अवतार: द वे ऑफ वाटर

    बाज लुहरमैन- एल्विस

    डेनियल शेनर्ट- एवरीथिंग एवरी वेयर ऑल एट वन्स (Everything Everywhere All at Once)

    मार्टिन मैकडोनाग- The Banshees of Inisherin

    डेनियल क्वान- एवरीथिंग एवरी वेयर ऑल एट वन्स (Everything Everywhere All at Once)

    स्टीवन स्पीलबर्ग- द फैबेलमैन्स (The Fabelmans)

    यह भी पढ़ें: Oscars 2023: The Kashmir Files के ऑस्कर रेस में शामिल होने पर बोले मिथुन चक्रवर्ती, 'आलोचकों को करारा जवाब'