Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Golden Globes 2023: हाउस ऑफ द ड्रैगन, द क्राउन सहित इन सीरीजों को मिला बेस्ट टीवी ड्रामा सीरीज के लिए नॉमिनेशन

    Golden Globes 2023 Nominations List गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2023 के लिए होने वाले नॉमिनेशंस का एलान हो चुका है। इस अवार्ड्स में हाउस ऑफ द ड्रैगन द क्राउन और ओजार्क सहित कई टीवी सीरीज को बेस्ट टीवी ड्रामा सीरीज के लिए नॉमिनेट किया गया है।

    By Nitin YadavEdited By: Updated: Mon, 12 Dec 2022 09:41 PM (IST)
    Hero Image
    Golden Globes 2023 Nominations: House of the Dragon and The Crown including these series nominated for Best TV Drama Series.

    नई दिल्ली, जेएनएन। Golden Globes 2023 Nominations List: गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स के नॉमिनेशन लिस्ट का एलान हो चुका है। अवार्ड्स के लिए नॉमिनेट हुए फिल्मों के बारे में जानकारी गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर सोमवार देर शाम नामों की लिस्ट साझा कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस लिस्ट में बॉलीवुड फिल्म आरआरआर ने अपनी जगह बना ली है। अब हम आपको बेस्ट टीवी ड्रामा सीरीज, बेस्ट एक्ट्रेस टीवी ड्रामा सीरीज और बेस्ट एक्टर टीवी ड्रामा सीरीज के बारे में बता रहे हैं, जो गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स, 2023 के लिए नॉमिनेट हुए है।

    बेस्ट ड्रामा सीरीज

    बेटर कॉल शाऊल

    द क्राउन

    हाउस ऑफ द ड्रैगन

    ओजार्क

    सेवरेंस (Severance)

    बेस्ट एक्ट्रेस टीवी ड्रामा सीरीज

    एम्मा डी आर्सी- हाउस ऑफ द ड्रैगन

    लॉरा लिनी- ओजार्क

    इमेल्डा स्टॉन्टन- द क्राउन

    हिलेरी स्वैंक- अलास्का डेली

    जेंडया- यूफोरिया (Euphoria)

    बेस्ट एक्टर टीवी ड्रामा सीरीज

    जेफ ब्रिज- द ओल्ड मैन केविन

    कोस्टनर- येलोस्टोन

    डिएगो लूना- एंडोर

    बॉब ओडेंकिर्क- बेटर कॉल शाऊल

    एडम स्कॉट- सेवरेंस (Severance) 

    वहीं आपको बता दें कि बेस्ट मूवी नॉन इंग्लिश के लिए एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित फिल्म आरआरआर को  भी नॉमिनेट किया गया है। 

    यह भी पढ़ें: Year Ender 2022: कैरी मिनाटी, प्राजक्ता कोली समेत इन सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसरों ने शुरू की फिल्मी पारी