Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India On Trumps Tariff: ट्रंप के टैरिफ बम पर भारत की दो टूक, विदेश मंत्रालय ने कहा- 'यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण, अन्य देश भी अपने...'

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 11:45 PM (IST)

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत द्वारा रूसी तेल खरीदने पर 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाया है जिससे कुल टैरिफ 50 फीसदी हो गया है। भारत ने इस कदम का कड़ा विरोध किया है जिसे विदेश मंत्रालय ने अनुचित बताया है। मंत्रालय ने कहा कि भारत अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा करेगा।

    Hero Image
    भारत की तरफ से ट्रंप के इस कदम का कड़ा विरोध किया गया है (फोटो: रॉयटर्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका पर 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाने का एलान किया है। अब अमेरिकी बाजार में इंपोर्ट होने वाले सामानों पर कुल 50 फीसदी टैरिफ लगेगा। ट्रंप भारत द्वारा रूसी तेल खरीदे जाने से भड़के हुए हैं और भारत पर टैरिफ इसी के मद्देनजर बढ़ाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत की तरफ से ट्रंप के इस कदम का कड़ा विरोध किया गया है। विदेश मंत्रालय ने इसे अनुचित और दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा है कि भारत अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगा। ट्रंप ने कहा है कि भारत द्वारा अगर जवाबी कार्रवाई की गई, तो टैरिफ बढ़ाया भी जा सकता है।

    विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, 'अमेरिका ने हाल के दिनों में रूस से भारत के तेल आयात को निशाना बनाया है। हमने इस मुद्दे पर स्थिति पहले ही साफ कर दी है। हम यह तथ्स स्पष्ट करना चाहते हैं कि हमारा इंपोर्ट मार्केट फैक्टर पर निर्भर करता है।'

    उन्होंने कहा कि 'भारत का इंपोर्ट 1.4 अरब लोगों की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य को ध्यान में रखकर किया जाता है। ट्रंप की तरफ से उठाया गया कदम अनुचित और अविवेकपूर्ण है। भारत अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएगा।'

    वहीं लोकसभा में विपक्ष के नेता और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी ने भी ट्रंप के टैरिफ पर आपत्ति जताई है। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, 'ट्रंप का 50 फीसदी टैरिफ इकोनॉमिक ब्लैकमेल है। यह भारत को एक अनफेयर ट्रेड डील के लिए धमकाने का एक प्रयास है। पीएम मोदी को अपनी कमजोरी को जनता के हितों पर हावी नहीं होने देना चाहिए।'

    यह भी पढ़ें- Trump Tariff Effects: ट्रंप के टैरिफ का भारत पर क्या पड़ेगा असर? जानिए कौन-सी चीजें होंगी सबसे ज्यादा प्रभावित