Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय विरासत स्थलों पर पर्यटकों की संख्या पांच साल में 19 प्रतिशत बढ़ी, लेकिन राजस्व में आई कमी

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Wed, 23 Apr 2025 05:30 AM (IST)

    देश के लोकप्रिय विरासत स्थलों पर 2023-24 में पर्यटकों की संख्या में कोरोना-पूर्व काल के मुकाबले 19 प्रतिशत से अधिक वृद्धि दर्ज की गई। लेकिन टिकट ब्रिकी से अधिक राजस्व हासिल करने में मदद नहीं मिली। पर्यटकों की संख्या में वृद्धि के बावजूद इन विरासत स्थलों पर टिकट की बिक्री से होने वाले राजस्व में 2.83 प्रतिशत की गिरावट आई है।

    Hero Image
    पर्यटकों की संख्या में वृद्धि के बावजूद विरासत स्थलों पर टिकट की बिक्री से होने वाले राजस्व गिरावट

     पीटीआई, नई दिल्ली। देश के लोकप्रिय विरासत स्थलों पर 2023-24 में पर्यटकों की संख्या में कोरोना-पूर्व काल के मुकाबले 19 प्रतिशत से अधिक वृद्धि दर्ज की गई। लेकिन टिकट ब्रिकी से अधिक राजस्व हासिल करने में मदद नहीं मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर्यटकों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी

    राज्यसभा में 143 विरासत स्थलों के संबंध में पेश भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) के आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि इन स्थलों पर पर्यटकों की संख्या 2019-20 में लगभग 4.60 करोड़ से 19.35 प्रतिशत बढ़कर 2023-24 में लगभग 5.49 करोड़ हो गई।

    पर्यटकों की संख्या में वृद्धि के बावजूद इन विरासत स्थलों पर टिकट की बिक्री से होने वाले राजस्व में 2.83 प्रतिशत की गिरावट आई है। यह 2019-20 में लगभग 312.54 करोड़ रुपये से घटकर 2023-24 में करीब 303.70 करोड़ रुपये हो गया।

    टिकट बिक्री से होने वाले राजस्व में गिरावट

    विश्लेषण के अनुसार, टिकट बिक्री से होने वाले राजस्व में गिरावट घरेलू और विदेशी पर्यटकों की संख्या में आए बदलाव की ओर इशारा करती है।

    आंकड़ों पर ध्यान दें तो इन विरासत स्थलों पर घरेलू पर्यटकों की संख्या 2019-20 में लगभग 4.36 करोड़ से 21.75 प्रतिशत बढ़कर 2023-24 में लगभग 5.31 करोड़ हो गई, जबकि विदेशी पर्यटकों की आमद में 16.03 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई। यह 2019-20 में करीब 27.56 लाख से घटकर 2023-24 में लगभग 23.15 लाख हो गई।

    घरेलू पर्यटकों की संख्या में वृद्धि लेकिन विदेशी आगंतुकों संख्या में कमी

    घरेलू पर्यटकों की संख्या में वृद्धि और विदेशी आगंतुकों की तादाद में कमी कोरोना-पूर्व काल की तुलना में कुल पर्यटक संख्या में इजाफे के बावजूद टिकट ब्रिकी से राजस्व में गिरावट की मुख्य वजह है, क्योंकि विदेशी आगंतुकों से अधिक टिकट शुल्क वसूला जाता है। यह रुझान राष्ट्रीय तस्वीर को बयां करता है।

    आंकड़ों के अनुसार, देश में 2023-24 में राष्ट्रीय स्तर पर विदेशी पर्यटकों का आगमन (एफटीए) 2019-20 के स्तर के मुकाबले लगभग 87 प्रतिशत (95.2 लाख) रहा।

    एक समस्या ये भी है

    आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन से होने वाली कुल विदेशी मुद्रा आय (एफईई) 2023-24 में 28.08 अरब अमेरिकी डॉलर रही, जो 2019 में रिकार्ड 30.72 अरब अमेरिकी डॉलर एफईई से कम है।

    संयुक्त राष्ट्र की ओर से विकसित लेखांकन ढांचे टूरिज्म सैटेलाइट अकाउंट के आंकड़ों के अनुसार, पर्यटन क्षेत्र अर्थव्यवस्था में एक महत्वपूर्ण योगदानकर्ता बना हुआ है। इसकी सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में कुल (प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष) हिस्सेदारी पांच प्रतिशत होने का अनुमान है।

    ताज महल में पर्यटकों की संख्या में 31.27 प्रतिशत की वृद्धिएएसआइ के आंकड़ों के अनुसार, ताज महल में पर्यटकों की संख्या में 31.27 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि टिकट बिक्री से राजस्व महज 1.48 प्रतिशत बढ़ा।

    कुतुब मीनार में पर्यटकों की संख्या में 45.1 प्रतिशत

    वहीं, कुतुब मीनार में पर्यटकों की संख्या में 45.1 प्रतिशत, जबकि टिकट बिक्री से राजस्व में 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। इसके विपरीत हुमायूं के मकबरे पर पर्यटकों की संख्या में 16.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि राजस्व में 29.8 प्रतिशत की गिरावट आई।

    रिपोर्ट के अनुसार, 2023-24 में कोणार्क सूर्य मंदिर (32 लाख) और कुतुब मीनार (31.2 लाख) घरेलू पर्यटकों के बीच दूसरे और तीसरे सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल रहे, जबकि विदेशी पर्यटकों की बात करें तो कुतुब मीनार (2.2 लाख) और आगरा किला (2.18 लाख) घूमने-फिरने के लिए उनके बीच दूसरे और तीसरे सबसे पसंदीदा स्थल साबित हुए।

    ताज महल से सबसे अधिक कमाती है सरकार

    एएसआई के आंकड़ों के अनुसार, 2023-24 में इन स्थलों में सबसे अधिक राजस्व अर्जित करने वालों में ताज महल (98.55 करोड़ रुपये), कुतुब मीनार (23.80 करोड़ रुपये), लाल किला (18.09 करोड़ रुपये), आगरा किला (15.27 करोड़ रुपये) और कोणार्क सूर्य मंदिर (12.66 करोड़ रुपये) शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें- ये ताजमहल की है दीवानगी; खूबसूरत स्मारक देखने के लिए पर्यटकों में जबरदस्त जोश, भीड़ के आगे निकला आह ताज!