Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hindi News Today: किसानों को आज मिलेगा गिफ्ट, दिल्ली में दमघोंटू धुआं तो 15 साल बाद शाजापुर में PM मोदी

    By Jagran NewsEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Tue, 14 Nov 2023 07:50 AM (IST)

    top hindi news today प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाजापुर आएंगे। वह बापू की कुटिया क्षेत्र में सभा को संबोधित करेंगे। वहीं सात अक्टूबर को शुरू हुआ इजरायल हमास युद्ध आज 38वें दिन भी जारी है। इजरायली सेना और हमास के आतंकियों के बीच जारी इस खूनी जंग में अब तक गाजा में 11240 लोगों की मौत हो गई है। आइए दिनभर के ताजा अपडेट्स पर एक नजर डालें।

    Hero Image
    आइए आज दिनभर के ताजा अपडेट्स पर एक नजर डालें।(फोटो सोर्स: जागरण)

     पढ़िएऐ दिनभर के ताजा अपडेट्स

    • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाजापुर आएंगे। वह बापू की कुटिया क्षेत्र में सभा को संबोधित करेंगे। पीएम के आगमन को लेकर लोगों में उत्साह है। मोदी पीएम के रुप में पहली बार शाजापुर आ रहे हैं।
    • अमित शाह आज मध्य प्रदेश के जबलपुर आएंगे। वे करीब सवा दो घंटे रूकेंगे और शहरी क्षेत्र की तीन विधानसभा में प्रचार करेंगे। शुरुआत पश्चिम विधानसभा में जनसभा से होगा। इसके बाद उत्तर मध्य विधानसभा से रोड शो शुरू करेंगे। जो पूर्व विधानसभा तक चलेगा।
    • सात अक्टूबर को शुरू हुआ इजरायल हमास युद्ध आज 38वें दिन भी जारी है। इजरायली सेना और हमास के आतंकियों के बीच जारी इस खूनी जंग में अब तक गाजा में 11240 लोगों की मौत हो गई है।
    • राजस्थान में 5 दिन तक चलने वाले पुष्कर मेले की होगी शुरुआत, मेले में पहली बार कैमल पोलो को किया जा रहा शामिल।
    • प्रियंका गांधी आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर जाएंगी। वो रायपुर में रोड शो करेंगी। 

    इन इवेंट्स पर जहां सबकी नजरें टिकी रहेंगी; उससे पहले आज का राशिफल, मौसम यहां पढ़ें:

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसा रहेगा इन राशियों वालों का दिन?

    ज्योतिषियों की मानें तो आज का दिन कई राशियों के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण रहने वाला है। आज आपको करियर और कारोबार में मन मुताबिक सफलता मिलेगी। वहीं कुछ राशियों के लिए आज का दिन संघर्ष भरा रह सकता है। अतः अपनी वाणी पर संयम रखें। साथ ही वाद-विवाद से दूर रहें।

    Aaj Ka Rashifal 14 Nov 2023: दौड़ेगा आज बिजनेस, पार्टनर से मिलेगा प्यार, रिश्ते की होगी बात, पढ़ें आज का राशिफल

    Delhi AQI Today: सांसों पर फिर मंडराया प्रदूषण का साया

    दिवाली के बाद दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण फिर से बढ़ गया है। एक दिन की हुई बरसात से जहां लोगों को राहत मिली थी, वही फिर सांसों पर संकट मंडराता दिख रहा है। एक तरफ जहां दिवाली के बाद हवा की गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में आ गई। वहीं एनसीआर के प्रमुख शहरों में हवा की गुणवत्ता 'बेहद खराब' में शामिल हो गई है।

    Delhi AQI Today: सांसों पर फिर मंडराया प्रदूषण का साया, NCR के कई इलाके सांस लेने लायक नहीं; जहरीली हो गई दिल्ली की हवा

    15 साल बाद आज शाजापुर आएंगे पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाजापुर आएंगे, वह बापू की कुटिया क्षेत्र में सभा को संबोधित करेंगे। पीएम के आगमन को लेकर लोगों में उत्साह है। मोदी पीएम के रुप में पहली बार शाजापुर आ रहे हैं। इसके पहले वह वर्ष 2008 में गुजरात के मुख्यमंत्री के रुप में जिले के मोहनबड़ोदिया क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करने आए थे। करीब 15 साल बाद मोदी का एक बार फिर शाजापुर जिले में आगमन हो रहा है।

    MP Election 2023: 15 साल बाद आज शाजापुर आएंगे पीएम मोदी, चुनाव को लेकर भाजपा में उत्साह; कांग्रेस में सन्नाटा

    Israel Hamas War: खूनी जंग में 11240 मौत

    प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोमवार को कहा कि हमास के खात्मे तक यह युद्ध जारी रहेगा। यह केवल एक ऑपरेशन या राउंड नहीं है बल्कि आतंकवादी समूह द्वारा उत्पन्न खतरे को खत्म करने का एक निरंतर प्रयास है। अगर हम इन्हें खत्म नहीं करते हैं तो यह वापस आएगा। मुझे लगता है कि हमारा उद्देश्य आतंक के खिलाफ देश को एकजुट करना है।

    Israel Hamas War: खूनी जंग में 11240 मौत, 4630 बच्चे और 3130 महिलाएं शामिल; नेतन्याहू बोले- हमास के खात्मे तक जारी रहेगा युद्ध

    Exclusive: 'लोगों को मोदी की गारंटी पर भरोसा,  खास बातचीत में बोले नड्डा

    देश पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि जनता को पीएम मोदी की गारंटी पर भरोसा है। पांच राज्यों में भाजपा सरकार बना रही है। विकास के लिए भाजपा का ट्रैक रिकॉर्ड काफी अच्छा है। लोग भाजपा को ही वोट देंगे। भाजपा हमेशा प्रयोग करती रहती है। सारे प्रयोग बरकरार रहते हैं या नए प्रयोग नहीं करने हैं ऐसा नहीं है।

    Exclusive: 'लोगों को मोदी की गारंटी पर भरोसा, पांचों राज्यों में बनेगी भाजपा की सरकार' खास बातचीत में बोले नड्डा

    Birsa Munda Jayanti: एयरपोर्ट से रोड शो करते हुए राजभवन पहुंचेंगे पीएम मोदी

    झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार की रात लगभग आठ बजे विशेष विमान से झारखंड पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से रोड शो करते हुए प्रधानमंत्री राजभवन पहुंचेंगे और वहां रात में आराम करने के बाद दूसरे दिन वे भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली खूंटी जिला के उलिहातू जाएंगे। 

    Birsa Munda Jayanti: एयरपोर्ट से रोड शो करते हुए राजभवन पहुंचेंगे पीएम मोदी, मुंडा की धरती से भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ

    Uttarkashi Tunnel Collapse: वॉकी टॉकी के जरिये श्रमिक बता रहे अपना हाल

    दीपावली के दिन उत्तरकाशी में बड़ा हादसा हुआ। सिल्क्यारा से डंडालगांव तक निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा ढहने से टनल में कार्यरत 40 श्रमिक अंदर रह गए। 24 घंटे से अधिक समय बीतने पर भी श्रमिकों को बाहर नहीं निकाला जा सका है।

    Uttarkashi Tunnel Collapse: मलबा बना मुसीबत, देहरादून से आने वाली ड्रिल मशीन का इंतजार; वॉकी टॉकी के जरिये श्रमिक बता रहे अपना हाल

    UP News: मथुरा में ब्रज रज उत्सव आज से, हेमा मालिनी देंगी प्रस्तुति

    ब्रज रज उत्सव के अंतर्गत 23 24 व 25 नवंबर को संत मीराबाई फेस्ट (जन्मोत्सव) का आयोजन किया जा है। रेलवे मैदान पर 23 नवंबर को हेमामालिनी और उनके साथी कलाकार मीराबाई पर प्रस्तुति देंगे। वेटेरिनरी विश्वविद्यालय परिसर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में मीराबाई पर 24 व 25 नवंबर को राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है।

    UP News: मथुरा में ब्रज रज उत्सव आज से, हेमा मालिनी देंगी प्रस्तुति; पीएम मोदी का कार्यक्रम भी प्रस्तावित

    PM Kisan Yojana: आज आएगी पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त

    पीएम मोदी अपने दौरे के क्रम में 7200 करोड़ की लागत से विभिन्न योजनाओं का लागत रखेंगे और कई योजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त के तौर पर 18 हजार करोड़ रुपये भी जारी करेंगे। इसके साथ ही वह केंद्र की नौ वर्षों की उपलब्धियों और जागरूकता के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरूआत करेंगे।

    PM Kisan Yojana: आज आएगी पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त, लेकिन इन किसानों नहीं मिलेगा लाभ; यहां चेक करें स्टेट्स

    MP Election 2023: जबलपुर में सवा दो घंटे में तीन विधानसभा को साधेंगे शाह

    चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मतदाताओं को पक्ष में करने के लिए 14 नवंबर को शहर आ रहे है। वे करीब सवा दो घंटे रूकेंगे और शहरी क्षेत्र की तीन विधानसभा में प्रचार करेंगे। शुरुआत पश्चिम विधानसभा में जनसभा से होगा। इसके बाद उत्तर मध्य विधानसभा से रोड शो शुरू करेंगे। जो पूर्व विधानसभा तक चलेगा।

    MP Election 2023: जबलपुर में सवा दो घंटे में तीन विधानसभा को साधेंगे शाह; इन मार्गों पर जाने से पहले पढ़ लें यह खबर

    संपादकीय पर एक नजर

    भरोसे के संकट से जूझते जन आंदोलन, कभी विरोध में थे; आज साथ में खड़े

    विडंबना ही है कि जो लालू नीतीश और केजरीवाल कांग्रेस के खिलाफ खड़े हुए वे आज उसी के साथ हैं। इसका इंतजार रहेगा कि क्या भविष्य में कोई गांधी जयप्रकाश या अन्ना हजारे समाज के विश्वास को बहाल कर पाएगा? दिल्ली और पंजाब में सत्तारूढ़ पार्टी ‘आप’ और उसके नेता अरविंद केजरीवाल अपने को लोकपाल आंदोलन की उपज बताते हैं।

    भरोसे के संकट से जूझते जन आंदोलन, कभी विरोध में थे; आज साथ में खड़े

    comedy show banner
    comedy show banner