TOP 10 News: EWS को सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी, ब्रिटेन अदालत ने संजय भंडारी को भारत को सौंपने की दी मंजूरी
TOP 10 News Stories 7 November 2022 आइए आज दिन-भर 10 बड़ी खबरों पर एक नजर डालते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को 10 प्रतिशत आरक्षण के प्रावधान को बरकरार रखा है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। सोमवार को देश और दुनिया में कई ऐसी घटनाएं घटी जिसने सुर्खियां बटोरी। आइए आज दिन-भर 10 बड़ी खबरों पर एक नजर डालते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को 10 प्रतिशत आरक्षण के प्रावधान को बरकरार रखा है। अब देश में ईडब्ल्यूएस आरक्षण जारी रहेगा। 5 जजों की बेंच में से 3 जजों ने संविधान के 103 वें संशोधन अधिनियम 2019 को सही माना है। वहीं दूसरी तरफ ब्रिटेन की एक अदालत ने सोमवार को फैसला सुनाया कि हथियारों के सौदों में आरोपी बिचौलिए संजय भंडारी को टैक्स चोरी एवं धनशोधन से जुड़े आरोपों का सामना करने के लिए भारत को सौंपा जा सकता है।
पढ़ें आज की टॅाप 10 खबरें
1- EWS Reservation: आर्थिक आरक्षण को सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी, भाजपा बोली-मोदी के मिशन की जीत
सुप्रीम कोर्ट ने सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को 10 प्रतिशत आरक्षण के प्रावधान को बरकरार रखा है। अब देश में ईडब्ल्यूएस आरक्षण जारी रहेगा। 5 जजों की बेंच में से 3 जजों ने संविधान के 103 वें संशोधन अधिनियम 2019 को सही माना है। केंद्र सरकार ने संविधान में संशोधन कर सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया था।
ब्रिटेन की एक अदालत ने सोमवार को फैसला सुनाया कि हथियारों के सौदों में आरोपी बिचौलिए संजय भंडारी को टैक्स चोरी एवं धनशोधन से जुड़े आरोपों का सामना करने के लिए भारत को सौंपा जा सकता है। हालांकि इस मामले में अंतिम फैसला ब्रिटिश सरकार को करना है। बता दें कि भंडारी के प्रत्यर्पण के लिए भारतीय अधिकारियों ने दो अनुरोध किए थे। पहला अनुरोध धनशोधन से जुड़ा था जबकि दूसरा कर चोरी से संबंधित था।
3- Prakash Parv: हमने सिख परंपराओं और विरासत को सशक्त बनाने का प्रयास किया : PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार ने सिख परंपराओं और विरासत को सशक्त बनाने का प्रयास किया है। उन्होंने पहले सिख गुरु नानक देव की 553वीं जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा के आवास पर आयोजित एक समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान वह विशेष अरदास में भी शामिल हुए।
दिल्ली-NCR में जहरीली हवा से लोगों को थोड़ी राहत मिली है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के एयर क्वालिटी बुलेटिन के मुताबिक सोमवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (Delhi AQI) 349 रहा। प्रदूषण में कमी के चलते दिल्ली सरकार (Delhi Government) के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने सोमवार को हाईलेवल मीटिंग की जिसमें कई पाबंदियों को हटा लिया गया है।
5- कोरियाई प्रायद्वीप में क्यों बढ़ा तनाव, अमेरिकी B-1 बमवर्षक की क्या है खूबियां, हाई अलर्ट पर जापान
रूस-यूक्रेन जंग के बीच कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव बढ़ गया है। दक्षिण कोरिया और अमेरिकी सेना के बीच चल रहे सैन्य अभ्यास में जिस तरह की प्रतिक्रिया उत्तर कोरिया ने दी है, उससे इस तनाव में इजाफा हुआ है। खास बात यह है कि इस सैन्य अभ्यास के दौरान अमेरिका और उत्तर कोरिया आमने-सामने आ गए हैं। उधर, अमेरिका ने उत्तर कोरिया को अपने खतरनाक बाम्बरों के जरिए खबरदार किया है। आइए जानते हैं कि दक्षिण कोरिया और अमेरिका के सैन्य अभ्यास के दौरान उत्तर कोरिया का कौन सा कदम दुनिया को अचरज में डाल रहा है।
देश की आजादी के बाद से सुप्रीट कोर्ट की संवैधानिक पीठ (Constitutional Bench of Supreme Court) ने कई मामलों का निपटारा किया है। ये सभी मामले यूं तो अपने आप में अहम रहे हैं, लेकिन इनमें से दो मामले ऐसे थे जिनसे देश की राजनीति, संस्कृति और आम जनता पूरी तरह से प्रभावित थी। ये दो मामले उन कई मामलों से बेहद अलग इसलिए भी हैं क्योंकि इनमें संवैधानिक पीठ के सभी सदस्यों की राय एक समान थी।
7- Naya Bharat Business Conclave & Awards 2022 की तैयारियां की जा चुकी हैं पूरी, तीन दिन बाकी
नए आइडिया और नए इनोवेशन से देश को नई दिशा मिलती है और इस समय स्टार्टअप्स और एमएसएमई यही दिशा देने का काम कर रहे हैं। इनके विकास का मतलब है कि देश में रोजगार की संभावनाएं बढ़ेगी, साथ ही इससे बाहरी निवेश भी देश में आएगा। एक तरफ MSME टेक्नोलॉजी की मदद से अपने बिजनेस को विस्तार दे रहे हैं, तो वहीं स्टार्टअप्स अपने नए आइडिया से एजुकेशन, हेल्थकेयर, बैंक, स्टॉक ब्रॉकिग सेक्टर को एक नई पहचान दे रहे हैं।
8- Indian Railways: रेलवे के दस महाप्रबंधकों के पद भरे गए, आठ अफसरों की नियुक्ति को एसीसी ने दी मंजूरी
भारतीय रेलवे में लंबे समय से रिक्त महाप्रबंधकों (जीएम) के दस पदों पर सीनियर अफसरों की सोमवार को नियुक्ति कर दी गई। रेलवे में जीएम के इन पदों को भरने के लिए पिछले काफी समय से मशक्कत की जा रही थी। भारतीय रेलवे में लेवल-16 के आठ अफसरों के प्रस्ताव को नियुक्ति संबंधी मंत्रिमंडलीय समिति ने मंजूरी दे दी, जिसके बाद जनरल मैनेजर के रिक्त 10 पदों के लिए मंत्रालय ने नियुक्ति पत्र जारी कर दिए हैं।
ब्रिटेन के व्यापार राज्य मंत्री ग्रेग हैंड्स के दो दिवसीय ताइवान दौरे को लेकर चीन ने नाराजगी जताई है। सोमवार को चीन ने कहा कि ब्रिटेन ऐसा कर 'वन चाइना पालिसी' को लेकर अपनी प्रतिबद्धता से मुकर रहा है। व्यापार वार्ता के लिए सोमवार को शुरू हुई ब्रिटेन के व्यापार राज्य मंत्री की यात्रा राजनीतिक महत्व रखती है क्योंकि यह एक उच्च-स्तरीय ब्रिटिश अधिकारी की पहली यात्रा है।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री चाहते हैं कि इंग्लैंड के विरुद्ध टी-20 विश्व कप सेमीफाइनल में टीम विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत को लेकर उतरे जो छोटी बाउंड्री वाले एडिलेड ओवल पर टीम का 'एक्स फैक्टर' साबित होंगे। भारतीय पूर्व कोच का मानना है कि पंत 'मैच विनर' हैं और फिनिशर की भूमिका बखूबी निभा सकते हैं। रिषभ पंत ने इस टूर्नामेंट में एकमात्र मैच जिंबाब्वे के विरुद्ध खेला और तीन रन पर आउट हो गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।