Indian Railways: रेलवे के दस महाप्रबंधकों के पद भरे गए, आठ अफसरों की नियुक्ति को एसीसी ने दी मंजूरी
भारतीय रेलवे में लेवल-16 के आठ अफसरों के प्रस्ताव को नियुक्ति संबंधी मंत्रिमंडलीय समिति ने मंजूरी दे दी जिसके बाद जनरल मैनेजर के रिक्त 10 पदों के लिए मंत्रालय ने नियुक्ति पत्र जारी कर दिए हैं। नार्थ ईस्टर्न गोरखपुर के सीवी रमन और वेस्टर्न मुंबई के जीएम बने अशोक मिश्रा

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। भारतीय रेलवे में लंबे समय से रिक्त महाप्रबंधकों (जीएम) के दस पदों पर सीनियर अफसरों की सोमवार को नियुक्ति कर दी गई। रेलवे में जीएम के इन पदों को भरने के लिए पिछले काफी समय से मशक्कत की जा रही थी। भारतीय रेलवे में लेवल-16 के आठ अफसरों के प्रस्ताव को नियुक्ति संबंधी मंत्रिमंडलीय समिति ने मंजूरी दे दी, जिसके बाद जनरल मैनेजर के रिक्त 10 पदों के लिए मंत्रालय ने नियुक्ति पत्र जारी कर दिए हैं।
अधिसूचना भारतीय रेलवे ने सात नवंबर को जारी की
जिन अफसरों को जीएम पद के लिए नियुक्ति दी गई है, उनमें 1985 बैच के अफसर रूप एन. सुनकर को ईस्ट कोस्ट रेलवे भुवनेश्वर का जीएम बनाया गया है, जबकि साउथ सेंट्रल रेलवे के सिकंदराबाद का जीएम पद पर अरुण कुमार जैन को नियुक्त किया गया है।
नार्थ ईस्ट रेलवे गोरखपुर के जीएम पद पर सीवी रमन को नियुक्त किया गया है। सदर्न रेलवे का जीएम पद आरएन सिंह को मिला है। इसी तरह अशोक कुमार मिश्रा को वेस्टर्न रेलवे मुंबई का जीएम बनाया गया है। सेंट्रल आर्गनाइजेशन फार रेलवे इलेक्ट्रीफिकेशन (कोर) प्रयागराज के जीएम प्रमोद कुमार बनाए गए हैं।
नार्थ सेंट्रल रेलवे प्रयागराज का जीएम सतीश कुमार और रायबरेली की माडर्न कोच फैक्ट्री के जीएम बृजमोहन अग्रवाल होंगे। येलहंका रेल व्हील पैक्ट्री का जीएम पद एके अग्रवाल को सौंपा गया है। चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री के जीएम का पदभार नवीन गुलाटी को सौंपा गया है।
अफसरों की नियुक्ति और प्रमोशन संबंधी आदेश की अधिसूचना भारतीय रेलवे ने सात नवंबर को जारी की है। रेलवे के विभिन्न जोन में जीएम के पद रिक्त होने से कई तरह की मुश्किलें पेश आ रही थीं, जिससे जोन स्तर पर रेलवे में नीतिगत फैसले नहीं हो पा रहे थे।
Video: Indian Railways: ट्रेनों का सफर हुआ अब और महंगा, 130 ट्रेनों का बढ़ाया गया किराया
आला अफसरों के पदों को भरने के पहले चरण में सितंबर के दूसरे सप्ताह में डिवीजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) के रिक्त 20 पदों को भर दिया गया था। लेकिन रेलवे के ज्यादातर जोन में जीएम नहीं थे, जिसमें से सोमवार को जीएम के 10 पदों को भर दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।