ट्रेन बजा रही थी हार्न और ईयरफोन लगाए इंजीनियरिंग छात्र पार कर रहा था रेलवे ट्रैक, टक्कर लगते ही उड़े चीथड़े
कानपुर के मंधना में ईयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पार कर रहे इंजीनियरिंग छात्र को पीछे से आ रही ट्रेन की आवाज और हार्न नहीं सुनाई दिया और चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। वह हास्टल से बालों की कटिंग कराने के लिए सैलून जा रहा था।

कानपुर, जागरण संवाददाता। बिठूर के महाराणा प्रताप इंजीनियरिंग कॉलेज मंधना के बीटेक द्वितीय वर्ष के छात्र हास्टल से बाल कटवाने के लिए रविवार सुबह 11 बजे मंधना चौराहे सैलून की दुकान जा रहा था। कानपुर से फर्रुखाबाद की ओर जा रही छपरा एक्सप्रेस की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो छात्र ईयरफोन लगाए था और उसने ट्रेन की आवाज और हार्न नहीं सुना, जिससे हादसा हो गया।
घाटमपुर के बम्हरौली गांव निवासी किसान राजेंद्र बाबू के तीन बेटों में बड़ा बेटा 23 वर्षीय विकास कुमार कानपुर शहर के मंधना स्थित महाराणा प्रताप इंजीनियरिंग कालेज में बीटेक द्वितीय वर्ष का छात्र था। वह मंधना कोठी शिवा विहार में मां हास्टल में रहता था। दोस्त हिमांशु ने बताया सुबह 11 बजे बालों कटिंग कराने के लिए कहकर विकास हास्टल से निकाला था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार छात्र कान में ईयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक के किनारे से होकर मंधना की तरफ जा रहा था तभी पीछे से छपरा एक्सप्रेस ट्रेन हॉर्न बजाती आ रही थी। जीटी रोड से निकलने वाले राहगीर ने भी उसे आवाज लगाई लेकिन मोबाइल पर किसी से बात कर रहे छात्र ने न हार्न सुना और न ही राहगीरों की आवाज। इस बीच ट्रेन की चपेट में आने से उसके सिर के चीथड़े उड़ गए।
मौके पर पहुंची मंधना चौकी पुलिस ने मोबाइल फाेन पर स्वजन को सूचना दी। मौके पर आए नौबस्ता निवासी मामेरे भाई अंशुमान ने शव की शिनाख्त की। उसने हादसे की जानकारी घर पर दी तो कोहराम मच गया। अंशुमान ने बताया कि हिमांशु और राजबाबू दो भाइयों में विकास बड़ा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।