Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Top News: रविशंकर प्रसाद का सीएम नीतीश पर तंज; अरुणाचल और मध्य प्रदेश में भूकंप के झटके, प्रमुख खबरें

    Know Top 05 News Stories 19 February 2023 भाकपा माले के 11वें महाधिवेशन में नीतीश कुमार द्वारा विपक्षी एकजुटता के आवाह्न के बीच भाजपा ने मुख्यमंत्री पर पलटवार किया है। भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार से बिहार नहीं संभल रहा है।

    By Shashank MishraEdited By: Shashank MishraUpdated: Sun, 19 Feb 2023 03:59 PM (IST)
    Hero Image
    Top 05 News 19 February 2023: आइए आज दिन-भर 05 बड़ी खबरों पर एक नजर डालते हैं।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। रविवार को देश और दुनिया में कई ऐसी घटनाएं घटी जिसने सुर्खियां बटोरी। आइए आज दिन-भर 05 बड़ी खबरों पर एक नजर डालते हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार साल 2024 में लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों को एकजुट कर भाजपा को सत्ता से हटाने का आवाह्न कर चुके हैं। उनकी इस कवायद की झलक शनिवार को भाकपा माले के 11वें महाधिवेशन में भी देखने को मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां उन्होंने राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस समेत समूचा विपक्ष इकट्ठा हो जाए तो 2024 के चुनाव में भाजपा 100 सीटों पर सिमट जाएगी। वही अरुणाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

    एक आधिकारिक बुलटेन के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप दोपहर को 12 बजकर 12 मिनट पर आया, जिसका केंद्र भूटान सीमा के पास पश्चिम कामेंग में था।

    पढ़ें आज की टॅाप 05 खबरें:

    1. 'क्या हो गया नीतीश बाबू! बिहार नहीं संभल रहा, चले हैं देश जोड़ने', BJP सांसद रविशंकर प्रसाद का सीएम पर तंज

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार साल 2024 में लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों को एकजुट कर भाजपा को सत्ता से हटाने का आवाह्न कर चुके हैं। उनकी इस कवायद की झलक शनिवार को भाकपा माले के 11वें महाधिवेशन में भी देखने को मिला।

    यहां उन्होंने राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस समेत समूचा विपक्ष इकट्ठा हो जाए तो 2024 के चुनाव में भाजपा 100 सीटों पर सिमट जाएगी। यहां पढ़ें पूरी खबर

    2.Earthquake: अरुणाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश में महसूस हुए भूकंप के झटके, किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं

    अरुणाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। बताया जा रहा है कि अरुणाचल प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में दोपहर 12 बजकर 12 मिनट पर भूकंप का झटका लगा, जबकि मध्य प्रदेश के धार में दोपहर 1 बजे झटके महसूस हुए। एक आधिकारिक बुलटेन के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई है।

    नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप दोपहर को 12 बजकर 12 मिनट पर आया, जिसका केंद्र भूटान सीमा के पास पश्चिम कामेंग में था और इसकी गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी। यहां पढ़ें पूरी खबर

    3. FPIs की शेयर बाजार में दमदार वापसी, एक हफ्ते में किया 7,600 करोड़ का निवेश

    विदेशी निवेशकों के भारतीय बाजार को लेकर रुख में पिछले हफ्ते बदलाव देखने को मिला है। अब फॉरेन पोर्टफोलियो निवेशक (FPIs) बिकावाली से खरीददारी की तरफ शिफ्ट हो गए हैं और पिछले हफ्ते करीब 7,600 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

    डिपॉजिटरीज की ओर से जारी किए गए डाटा के मुताबिक, एफपीआई ने 17 फरवरी को समाप्त हुए कारोबारी हफ्ते में कुल 7,666 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इससे पहले के हफ्ते (7-12 फरवरी के बीच) एफपीआई की ओर से 3,920 करोड़ रुपये की बिकवाली की गई थी। यहां पढ़ें पूरी खबर

    4. IND vs AUS 2nd Test: भारत ने 6 विकेट से जीता दिल्ली टेस्ट, सीरीज में बनाई 2-0 की अहम बढ़त

    दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से रौंदा। बता दें कि इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 2-0 की अहम बढ़त बनाई।

    अपने ऐतिहासिक 100वें टेस्ट मैच में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने विनिंग चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई। यह मैच तीसरे दिन के तीसरे सेशन तक भी नहीं पहुंच गया, क्योंकि कंगारू टीम पहले सेशन में 113 रन पर ही सिमट गई थी। यहां पढ़ें पूरी खबर

    5.G7 Summit 2022: रूस पर लगया जाएगा और प्रतिबंध, G7 देशों ने यूक्रेन का किया समर्थन

    रूस और यूक्रेन के बीच भीषण युद्ध को एक साल पूरा होने जा रहा हैं। 24 फरवरी, 2022 को रूस ने यूक्रेन पर भीषण हमला करना शुरू किया था।

    किसी को उम्मीद नहीं थी कि रूस के सामने यूक्रेन टिक पाएगा लेकिन इस युद्ध को एक साल होने जा रहे है और अभी भी यूक्रेन सुपर पावर देश रूस को कड़ी टक्कर दे रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर