Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS 2nd Test: भारत ने 6 विकेट से जीता दिल्ली टेस्ट, सीरीज में बनाई 2-0 की अहम बढ़त

    India Beats Australia by 6 Wickets IND vs AUS 2nd Test दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से रौंदा। बता दें कि इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 2-0 की अहम बढ़त बनाई।

    By Jagran NewsEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Sun, 19 Feb 2023 02:08 PM (IST)
    Hero Image
    India Beats Australia by 6 Wickets, IND vs AUS 2nd Test

    नई दिल्ली,स्पोर्ट्स डेस्क। India Beats Australia by 6 Wickets, IND vs AUS 2nd Test। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से रौंदा। बता दें कि इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 2-0 की अहम बढ़त बनाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने ऐतिहासिक 100वें टेस्ट मैच में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने विनिंग चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई। यह मैच तीसरे दिन के तीसरे सेशन तक भी नहीं पहुंच गया, क्योंकि कंगारू टीम पहले सेशन में 113 रन पर ही सिमट गई थी।

    IND vs AUS 2nd Test: 6 विकेट से भारत ने जीता दूसरा टेस्ट मैच

    दरअसल, दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। जहां सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (81) और पीटर हैंड्सकोंब (72) रन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 263 रन बनाए थे, जिसके जवाब में टीम इंडिया की तरफ से विराट कोहली ने 44 रन और जडेजा ने 26 रन बनाए।

    इनके अलावा अक्षर पटेल ने 74 रनों की आिशी बल्लेबाजी करते हुए भारत को 262 रन के स्कोर तक पहुंचाया। इसके बाद दूसरे दिन के खेल में ऑस्ट्रेलिया 1 रन के बढ़त के साथ पारी का आगाज करने आई। ऑस्ट्रेलिया ने 61 रन बनाए।

    तीसरे दिन के खेल में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने गेंद से कहर बरपाते हुए कंगारू टीम को तहस-नहस कर दिया। जडेजा ने कुल 7 विकेट, तो अश्विन ने 3 विकेट चटकाए और कंगारू टीम दूसरी पारी में 113 रन पर ढेर हो गई। लिहाजा भारत को 115 रनों का लक्ष्य मिला, जिसका पीछा करते हुए रोहित शर्मा और पुजारा ने 31 रनों की तूफानी पारी खेली। किंग कोहली ने 20 रन बनाए। इस तरह भारत को दूसरे टेस्ट में 6 विकेट की शानदार जीत मिली।

    यह भी पढ़े:

    IND vs AUS: दिल्ली टेस्ट में Virat Kohli ने रचा इतिहास, सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ हासिल की बड़ी उपलब्धि

    यह भी पढ़े:

    IND vs AUS 2nd Test: Ravindra Jadeja ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चटकाए 7 विकेट, हासिल की यह खास उपलब्धि