Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    SIR पर चुनाव आयोग को घेरने की तैयारी में TMC, 31 दिसंबर को EC जाएंगे पार्टी के नेता

    Updated: Mon, 29 Dec 2025 10:06 PM (IST)

    पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के विशेष सघन पुनरीक्षण (SIR) के दौरान बड़ी संख्या में नाम काटे जाने पर तृणमूल कांग्रेस चुनाव आयोग को घेरने की तैयारी में ...और पढ़ें

    Hero Image

    आयोग से मिलने वाले तृणमूल कांग्रेस नेताओं में अभिषेक बनर्जी भी शामिल

    स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के विशेष सघन पुनरीक्षण ( एसआईआर) के दौरान बड़ी संख्या में लोगों के नाम कटते देख तृणमूल कांग्रेस फिर से चुनाव आयोग को घेरने की तैयारी में है। पार्टी नेताओं ने आयोग से 31 दिसंबर का समय मांगा है, जिसकी स्वीकृत आयोग ने दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माना जा रहा है कि राज्य में आयोग के काम-काज के तरीके व मतदाता सूची ने काटे गए नामों की सूची का मुद्दा वह आयोग से मुलाकात के दौरान उठा सकती है। इससे पहले तृणमूल कांग्रेस सांसदों ने 28 नवंबर को भी आयोग से मुलाकात की थी। इस बार आयोग से मिलने वाले तृणमूल कांग्रेस नेताओं में अभिषेक बनर्जी भी शामिल है।

    दावे-आपत्तियों का दौर 22 जनवरी तक खत्म होगा

    सूत्रों की मानें तो तृणमूल कांग्रेस की यह सक्रियता उस समय बढ़ी हुई है, जब ड्राफ्ट सूची पर दावे-आपत्तियों का दौर 22 जनवरी तक खत्म हो जाएगा। इससे पहले आयोग ने गणना फार्मों की जांच के बाद करीब एक करोड़ लोगों के दस्तावेजों को संदिग्ध मानते हुए उन्हें नोटिस जारी किया है। इससे पहले ड्राफ्ट सूची से ही 58 लाख से अधिक मतदाताओं को बाहर कर दिया गया था।

    इनमें मृत, स्थानांतरित, अनुपस्थित व दोहरे मतदाता शामिल थे।गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के गणना फार्मों के साथ फर्जी दस्तावेजों के इस्तेमाल की संभावना को देखते हुए हाल ही में राज्य में माइक्रो आब्जर्वर की तैनाती के निर्देश दिए है। जिसमें केंद्र सरकार और उससे जुड़े सार्वजनिक उपक्रम, केंद्रीयकृत बैंकों के द्वितीय श्रेणी के कर्मचारी को ही तैनात करने के निर्देश दिए है।

    यह भी पढ़ें- SIR in UP : 13 चुनाव लड़ने वाले छेद्दू का नाम कौशांबी जिले की मतदाता सूची से गायब, सिराथू के शमशाबाद निवासी हैं