Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तिरुपति मंदिर में रील्स बनाने वालों पर होगा एक्शन, TTD ने लिया बड़ा फैसला; जानिए क्या है वजह

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 12:29 PM (IST)

    सोशल मीडिया पर रील्स बनाने के बढ़ते चलन को देखते हुए तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने मंदिर परिसर में रील्स बनाने के खिलाफ सख्त चेतावनी जारी की है। मंदिर प्रशासन का कहना है कि कुछ लोगों द्वारा आपत्तिजनक वीडियो बनाने और उन्हें सोशल मीडिया पर साझा करने से भक्तों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। टीटीडी ने कहा है कि मंदिर की पवित्रता का सम्मान किया जाना चाहिए।

    Hero Image
    तिरुपति मंदिर में रील्स बनाने पर सख्त चेतावनी। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर रील बनाने का ट्रेंड इस समय लोगों के सिर पर चढ़कर बोल रहा है। लोग सामान्य जगह ही नहीं, बल्कि धार्मिक स्थानों पर भी पर रील बना रहे हैं और सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस समस्या से निपटने के लिए तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने मंदिर परिसर में सोशल मीडिया रील्स बनाने के खिलाफ सख्त चेतावनी जारी की है।

    रील बनाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

    दरअसल, हाल के दिनों में कुछ लोगों ने मंदिर परिसर में आपत्तिजनक वीडियो बनाए और उसको सोशल मीडिया पर शेयर किया। कथित तौर पर इन वीडियो ने श्रद्धाओं ने भावनाओं को ठेस पहुंचाया है।

    इसके बाद टीटीडी अधिकारियों ने पवित्र मंदिर की पवित्रता के प्रति अनादर के रूप में निंदा की। नया आदेश जारी करते हुए कहा गया कि मंदिर परिसर में इस प्रकार का कोई भी कृत्य करते हुए पाए जाने पर कार्रवाई की जा सकती है।

    मंदिर के आध्यात्मिक महत्व का करें आदर

    गौरतलब है कि टीटीडी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने इस संबंध में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है। इसमें कहा गया कि इस तरह के कृत्य न केवल आध्यात्मिक वातावरण में अनुचित हैं, बल्कि भगवान वेंकटेश्वर की पूजा करने के लिए मंदिर आने वाले लाखों भक्तों की भावनाओं को भी गहरी ठेस पहुंचाते हैं।

    इस बयान में यह भी कहा गया कि तिरुमला पूजा और भक्ति के लिए समर्पित एक पवित्र स्थान है और सभी आगंतुकों से इसके आध्यात्मिक महत्व का सम्मान करने की अपेक्षा की जाती है।

    यह भी पढ़ें: तिरुपति मंदिर के श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, बिना किसी झंझट मिलेगी के खास सुविधा; TTD ने लिया फैसला

    यह भी पढ़ें: Mahamrityunjaya Mantra का जप करने से मिलते हैं कई लाभ, लेकिन पहले जान लें इसके नियम