Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आंखों में झोंकी मिर्ची और गर्दन पर पैर रखकर...', बीवी का चल रहा था दूसरे से चक्कर तो पति को बेरहमी से मार डाला

    Updated: Sun, 29 Jun 2025 09:42 AM (IST)

    पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद उन्होंने शव को एक बोरी में भरकर करीब 30 किलोमीटर दूर ले गए। इसके बाद उन्होंने शव को तुरुवेकेरे तालुक के दंडानिशिवारा पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में स्थित एक खेत में बने कुएं में फेंक दिया। यह मामला शुरू में तो नोनाविनाकेरे पुलिस स्टेशन में एक गुमशुदगी का दर्ज हुआ था।

    Hero Image
    प्रेमी के साथ रिश्तों के बीच आ रहा था पति, पत्नी ने कर दी हत्या

     डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक से पति की हत्या का एक मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। इतना ही नहीं मामले को दबाने के लिए उसके शव को 30 किमी. दूर जाकर फेंका।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना 24 जून, 2025 की है, जो तुमकुरु जिले के टिपटूर तालुका के कदाशेट्टीहल्ली गांव में घटी। बताया गया कि महिला के पति शंकरमूर्ति की उम्र 50 साल थी और वो अपने घर से दूर एक फार्महाउस में अकेले रहता था। उसकी पत्नी सुमंगला तिप्तुर के एक गर्ल्स हॉस्टल में कुक का काम करती थी और कथित तौर पर उसका चक्कर करदालुसंते गांव के रहने वाले नागराजू के साथ चल रहा था।

    अवैध संबंधों के बीच आ रहा था पति तो कर दी हत्या

    सुमंगला और उसके प्रेमी नागराजू ने कथित तौर पर शंकरमूर्ति को खत्म करने की साजिश इसलिए रची, क्योंकि उन्हें लगा कि शंकरमूर्ति उनके रिश्ते के बीच में आ रहा था। पुलिस ने बताया कि घटना वाले दिन सुमंगला ने अपने पति शंकरमूर्ति की आंखों में पहले तो मिर्ची डाली, उसे डंडों से पीटा और फिर उसकी गर्दन पर पैर रखकर बड़ी ही बेरहमी से मार डाला।

    शव को 30 किमी. दूर एक कुएं में फेंका

    पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद उन्होंने शव को एक बोरी में भरकर करीब 30 किलोमीटर दूर ले गए। इसके बाद उन्होंने शव को तुरुवेकेरे तालुक के दंडानिशिवारा पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में स्थित एक खेत में बने कुएं में फेंक दिया। यह मामला शुरू में तो नोनाविनाकेरे पुलिस स्टेशन में एक गुमशुदगी का दर्ज हुआ था लेकिन तलाशी अभियान के दौरान पुलिस को पीड़ित के बिस्तर पर मिर्च पाउडर के निशान और संघर्ष के निशान मिले, जिससे संदेह पैदा हुआ।

    पत्नी कबूल किया अपना गुनाह

    शक के आधार पर सुमंगला से आगे की जांच और पूछताछ के साथ-साथ उसके मोबाइल कॉल डिटेल रिकॉर्ड के विश्लेषण से पुलिस को हत्या की साजिश का पता चला। उसने आखिरकार अपना अपराध कबूल कर लिया। फिलहाल नॉनविनाकेरे पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

    ये भी पढ़ें: काले जादू के चक्कर में चढ़ा दी अपने ही कुत्ते की बलि, घर से आने लगी बदबू तो खुला राज; बेंगलुरु में हैरान करने वाला मामला