Minimum Wage: देश के इस राज्य में न्यूनतम मजदूरी में भारी बढ़ोतरी, जानिए कितने फीसद का हुआ इजाफा
अकुशल श्रमिकों का दैनिक वेतन 11 जुलाई 2022 से पूर्वव्यापी प्रभाव से 300 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया गया है। जबकि अर्धकुशल श्रमिकों का दैनिक वेतन 320 रुपये से बढ़ाकर 520 रुपये कर दिया गया है

गंगटोक, एजेंसी। सिक्किम सरकार ने बुधवार को अकुशल श्रमिकों के लिए न्यूनतम वेतन में 67 प्रतिशत की बढ़ोतरी करते हुए वेतन को 500 रुपये कर दिया। श्रम मंत्री लोकनाथ शर्मा ने कहा कि अकुशल श्रमिकों का दैनिक वेतन 11 जुलाई, 2022 से पूर्वव्यापी प्रभाव से 300 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अर्धकुशल श्रमिकों का दैनिक वेतन 320 रुपये से बढ़ाकर 520 रुपये कर दिया गया है, जबकि कुशल श्रमिकों को 335 रुपये के बजाय अब 535 रुपये मिलेंगे। शर्मा ने कहा कि उच्च कुशल श्रमिकों को अब 365 रुपये के बजाय 565 रुपये प्रतिदिन मिलेंगे।
न्यूनतम मजदूरी में भारी बढ़ोतरी
हिमालयी राज्य के मंत्री ने कहा कि ये मजदूरी 8,000 फीट तक की ऊंचाई पर काम करने वालों के लिए लागू होगी, जबकि 8,001 फीट से 12,000 फीट की ऊंचाई पर काम करने वालों को 50 फीसदी अधिक मजदूरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि 12,001 फीट से 16,000 फीट की ऊंचाई पर काम करने वालों को सामान्य वेतन से 75 फीसदी अधिक वेतन दिया जाएगा।
शर्मा ने कहा कि 16,001 फीट से ऊपर के स्थानों पर काम करने वालों को सामान्य से दोगुना वेतन मिलेगा। उन्होंने कहा कि नई दरें 11 जुलाई 2022 से प्रभावी होंगी और मजदूरों को बकाया दिया जाएगा। शर्मा ने कहा कि केंद्रीय श्रम राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने मंगलवार शाम को मिंटोकगांग में मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग से मुलाकात की और उन्हें बताया कि केंद्र ईएसआईसी लाभार्थियों के लिए 100 बिस्तरों वाला अस्पताल स्थापित करेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।