Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आंध्र प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, ट्रक-और बस की जोरदार टक्कर; 6 लोगों की जलकर मौत

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Wed, 15 May 2024 09:03 AM (IST)

    आंध्र प्रदेश के पलनाडु जिले में एक बस और ट्रक की जबरदस्त टक्कर हुई। सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। पटला जिले के चिन्नागंजम से हैदराबाद जा रही एक बस ट्रक से जाकर टकरा गई। घायलों को इलाज के लिए गुंटूर ले जाया गया। समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा साझा किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि बस पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी है।

    Hero Image
    तेलंगाना के चिलकलुरिपेट में बस और ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई।(फोटो सोर्स: एएनआई)

    एएनआई, चिलकलुरिपेट। आंध्र प्रदेश के पलनाडु जिले में मंंगलवार देर रात एक बस और ट्रक की जबरदस्त टक्कर हो गई। इस सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा साझा किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि बस पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी है। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया, "हमें घटना के बारे में कुछ लोगों के माध्यम से जानकारी मिली। हमने एम्बुलेंस और दमकल गाड़ियों को सतर्क कर दिया है। जब हम मौके पर पहुंचे, तो बस आग की लपटों में घिरी हुई थी। हम समझते हैं कि छह लोगों की मौत हो गई।"

    यह भी पढ़ें: Faridabad Accident: कार ने दो लोगों को टक्कर मारी, एक की मौत; दूसरा घायल