Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Faridabad Accident: कार ने दो लोगों को टक्कर मारी, एक की मौत; दूसरा घायल

    Updated: Wed, 15 May 2024 07:51 AM (IST)

    Faridabad Accident News ग्रेटर फरीदाबाद में पैदल सड़क पार कर रहे दो लोगों को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। इस मामले की सूचना पुलिस को दी। खेड़ीपुल थाना पुलिस ने घायल की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    Hero Image
    Faridabad Accident: कार ने दो लोगों को टक्कर मारी, एक की मौत; दूसरा घायल

    प्रवीन कौशिक, फरीदाबाद। गांव बुढ़ैना के पास ग्रेटर फरीदाबाद में पैदल सड़क पार कर रहे दो लोगों को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान नागरिक अस्पताल में रखवा दिया है। घायल का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव बुढ़ैना में रहने वाले मनोहर कुमार ने दी शिकायत में बताया कि वह श्रमिक है। किसी काम से अपने जीजा बुद्धन के साथ बल्लभगढ़ गया था। आधी रात के बाद वह और जीजा वापस अपने घर आ रहे थे।

    सेक्टर-86 के पास राम मंदिर के सामने पैदल सड़क पार कर रहे थे। उसी समय एक कार चालक तेज गति से अपनी कार को लाया और उन दोनों में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से जीजा बुद्धन और उसे अधिक चोट लगी।

    चोट की वजह से बुद्धन की मौके पर ही मौत हो गई। उसे उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया। इस मामले की सूचना पुलिस को दी। खेड़ीपुल थाना पुलिस ने घायल की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपित कार चालक की तलाश कर रही है।